sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:35 IST, January 5th 2025

दिल्ली हवाई अड्डे पर 20 करोड़ रुपये की कोकीन की तस्करी मामले में दो ब्राजीलियाई गिरफ्तार

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो ब्राजीलियाई नागरिकों को देश में 20 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Follow: Google News Icon
  • share
 Two Brazilians arrested in cocaine smuggling case worth Rs 20 crore at Delhi airport
Two Brazilians arrested in cocaine smuggling case worth Rs 20 crore at Delhi airport | Image: PTI

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो ब्राजीलियाई नागरिकों को देश में 20 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सीमा शुल्क विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी। ब्राजील के रहने वाले एक पुरुष और एक महिला को 24 दिसंबर को पेरिस के रास्ते साओ पाउलो से आने के बाद रोका गया।

सीमा शुल्क विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘पूछताछ करने पर दोनों यात्रियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने कुछ मादक पदार्थ युक्त कैप्सूल/गोलियां निगल ली थीं।’’

इसमें कहा गया है कि हवाई अड्डे पर प्रारंभिक कार्रवाई के दौरान दोनों यात्रियों से मादक पदार्थ युक्त कैप्सूल निलवाये गए। बयान में कहा गया कि आरोपियों को यहां सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया ताकि ‘‘उक्त कैप्सूल को निकालने के लिए उचित कार्रवाई की जा सके।’’

सीमाशुल्क विभाग ने बताया कि सारे कैप्सूल निकालने की पूरी चिकित्सीय प्रक्रिया में कई दिन लगे और पुरुष यात्री से कुल 105 कैप्सूल मिले, जिनमें 937 ग्राम कोकीन थी। बयान के मुताबिक महिला यात्री के पास से 562 ग्राम कोकीन युक्त कुल 58 कैप्सूल मिले। सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि जब्त किए गए ग्राम मादक पदार्थ का बाजार मूल्य लगभग 20.98 करोड़ रुपये आंका गया है।

इसे भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड से दिल्लीवालों को नहीं मिलेगी राहत, बारिश का अलर्ट जारी

अपडेटेड 22:35 IST, January 5th 2025