sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:16 IST, November 26th 2024

Chandigarh: बादशाह के नाइट क्लब से थोड़ी दूरी पर लगातार दो ब्लास्‍ट, देसी बम फेंक फरार हुए बाइक सवार

पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के दो नाइट क्लब के पास मंगलवार तड़के एक के बाद एक दो धमाके हुए हैं। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने देसी बम फेंके।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
Caught on CCTV: Blast at Chandigarh Bar Owned by Rapper Badshah, Damage Reported
Caught on CCTV: Blast at Chandigarh Bar Owned by Rapper Badshah, Damage Reported | Image: CCTV

Chandigarh Night Club Blast: पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के दो नाइट क्लब के पास मंगलवार तड़के एक के बाद एक दो धमाके हुए हैं। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने देसी बम फेंके। मामले की जांच के लिए एनआईए की टीम मौके पर पहुंच गई है। ब्‍लास्‍ट की क्षमता बहुत कम थी, इसलिए किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

पुलिस के मुताबिक यह  ब्‍लास्‍ट De.orra नाइट क्लब के बाहर हुआ है। पहले बताया जा रहा था कि धमाका रैपर बादशाह के नाइट क्लब Seville के बाहर हुआ है लेकिन पुलिस ने इससे इंकार कर दिया है। हालांकि De.orra के बगल में ही बादशाह का नाइट क्लब Seville है।  घटना में नाइट क्लब के शीशे भी टूटे गए हैं। क्लब के कर्मचारी पूर्ण चंद ने बताया कि दो धमाके हुए हैं। रात को करीब 3 बजकर 15 मिनट पर धमाके हुए हैं और गेट के शीशे टूटे हैं। दो युवक बाइक पर सवार होकर आए थे।

बीते सितंबर में भी हुआ था ऐसा ही हमला

चंडीगढ़ में सितंबर महीने में भी कुछ ऐसा अटैक देखने को मिला था। यहां पर सेक्टर-10 में एक कोठी पर 11 सितंबर 2024 को दो युवकों ने हैंड ग्रेनेड से अटैक किया था। इस दौरान युवकों ने कोठी की तरफ बम फैंका था और ब्लास्ट में कोठी के शीशे टूट गए थे।

यह अटैक एक पुलिस अफसर का घर समझकर किया गया था। बाद में इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है। ऐसे में एक और हमले से चंडीगढ़ पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- भारत में 'सफेद जहर' फैला रहा दाऊद, ISI के इशारे पर पोरबंदर भेजा गया 2 हजार करोड़ का ड्रग्‍स; खुलासा

अपडेटेड 11:16 IST, November 26th 2024