Published 21:40 IST, October 29th 2024
हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर ट्रेन को डिरेल करने की साजिश, पटरी पर डेटोनेटर मिलने से हड़कंप
Uttarakhand: उत्तराखंड में ट्रेन को डिरेल करने की साजिश का खुलासा हुआ है। हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर मिलने से हड़कंप मच गया है।
Uttarakhand: उत्तराखंड में ट्रेन को डिरेल करने की साजिश का खुलासा हुआ है। हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास की है। हरकत में आई जीआरपी ने डेटोनेटर रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना रविवार रात की है जब हरिद्वार GRP को मुरादाबाद रेलवे मंडल के कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर पड़ा है। GRP ने मौके पर पहुंच कर डेटोनेटर बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में जब जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज चेक किए।
पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को किया गिरफ्तार
एसएसपी जी आर पी सरिता डोभाल के अनुसार सीसीटीवी की जांच के आधार पर यूपी के रामपुर निवासी अशोक को संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक पर टहलते हुए पकड़ा है। आरोपी अशोक के पास से पुलिस को कई डेटोनेटर भी बरामद हुए। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता कि धारा 288 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी का कहना है कि आरोपी के मकसद के बारे मे अभी पता नहीं चल पाया ही और उससे अभी पूछताछ कि जा रही है।
लोगों को जागरूक करना पड़ेगा- सरिता डोभाल, एसपी GRP
एसपी GRP का कहना है कि मामला संवेदनशील है और लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा। रेलवे ट्रैक पर कुछ भी रखना बहुत संवेदनशील है, रेल में बहुत लोग सफर करते हैं। अगर किसी की जानकारी में कोई ऐसी बात सामने आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
Updated 21:40 IST, October 29th 2024