sb.scorecardresearch

Published 07:38 IST, November 24th 2024

BJP ने महायुति की प्रचंड जीत का श्रेय किसे दिया? EVM को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर सुनाई खरी-खरी

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत महायुति को बंपर जीत हासिल हुई है। इस जीत का श्रेय बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Jitendra Singh
Jitendra Singh | Image: X

Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत महायुति को प्रचंड जीत हासिल हुई है जिसकी तारीफ करते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सूबे की जनता का शुक्रिया अदा किया। साथ ही इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। साथ ही कांग्रेस की ओर से ईवीएम को लेकर लगाए गए आरोपों पर भी खरी-खरी सुनाई।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहते हैं कि 'महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन पर फिर से भरोसा जताने के लिए हम महाराष्ट्र की जनता का तो धन्यवाद करना ही है। इसके साथ ही इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। जिस तरह की योजनाएं जनहित में लाई गईं, डबल इंजन सरकार ने लोगों का विश्वास जीता और लोगों ने उन्हें अपना समर्थन दिया।'

'कांग्रेस जहां हारती है वहां EVM बिगड़ जाता है…'

वहीं कांग्रेस के ईवीएम को लेकर लगाए गए आरोपों पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस जहां भी हारती है, वहां EVM की बात करती है। वायनाड में EVM ठीक है, झारखंड में EVM ठीक है। लेकिन जहां-जहां कांग्रेस हार जाती है वहां EVM बिगड़ जाती है। देश की जनता अब कांग्रेस को जान चुकी है।'

एक हैं तो सुरक्षित हैं नारा सफल रहा- फडणवीस 

बता दें कि इससे पहले बीजेपी नेता और वर्तमान में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी सूबे में मिली प्रचंड जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया था। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम बताते हैं कि राज्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन करता है। उन्होंने महिला मतदाताओं को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, 'यह फैसला दिखाता है कि पूरा समुदाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे एकजुट है। 'एक हैं तो सुरक्षित हैं' का नारा सफल रहा है, खासकर योजना का लाभ लेने वाली लाडकी बहनों के लिए, जिन्हें हर महीने 1,500 रुपये मिलते हैं।"

महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे फडणवीस?

इसके अलावा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी नीत महायुति गठबंधन ने शानदार जीत हुई है। वहीं दूसरी ओर राज्य में बीजेपी एक एक बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इसी बीच भाजपा के कुछ नेताओं ने फडणवीस को अगला मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है, जिसके बीच फडणवीस ने कहा कि ‘महायुति (भाजपा, शिवसेना और राकांपा) में मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई विवाद नहीं है। महायुति में शामिल दलों के नेता (अगले मुख्यमंत्री के बारे में) फैसला करेंगे।’

यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: देवेंद्र फडणवीस की होगी ताजपोशी? सभी 288 सीटों पर कौन कहां से जीता, पूरी List

Updated 07:38 IST, November 24th 2024