sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:05 IST, January 2nd 2025

पश्चिम बंगाल के मालदा में TMC पार्षद की गोली मारकर हत्या, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बृहस्पतिवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने तृणमूल कांग्रेस के पार्षद दुलाल सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Leader shot dead
Leader shot dead | Image: Shutterstock / Representative

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बृहस्पतिवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने तृणमूल कांग्रेस के पार्षद दुलाल सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। मालदा से तृणमूल कांग्रेस के पार्षद सरकार को झालझलिया मोड़ इलाके में बाइक सवार हमलावरों ने नजदीक से सिर में कई बार गोली मारी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इस मामले में जांच शुरू की गई है और हम दोषियों की पहचान की कोशिश कर रहे हैं।’’

मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने सरकार की हत्या को लेकर दुख जताया है। सरकार बाबला के नाम से मशहूर थे। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे करीबी सहयोगी और बेहद लोकप्रिय नेता बाबला सरकार की आज हत्या कर दी गई। तृणमूल कांग्रेस की शुरुआत से उन्होंने (और उनकी पत्नी चैताली सरकार ने) पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की और बाबला पार्षद भी चुने गए थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘...(इस घटना से) मैं स्तब्ध और दुखी हूं। मैं समझ नहीं पा रही हूं कि शोकसंतप्त परिवार के प्रति कैसे अपनी संवेदना जताऊं। ईश्वर चैताली को (सरकार के बिना) जीवन जीने और लड़ने की ताकत दे।’’

अपडेटेड 15:05 IST, January 2nd 2025