sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 14:31 IST, September 20th 2024

Tirupati Prasadam: लड्डू में जानवर की चर्बी पर देशभर में बवाल, पूर्व पुजारी ने किया बड़ा खुलासा

तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू में पशुओं की चर्बी इस्‍तेमाल किए जाने को लेकर पूरे देश में बवाल है। इस बीच मंदिर के पूर्व पुजारी ने बड़ा खुलासा किया है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Tirupati Laddu Row
Tirupati Laddu Row | Image: ANI
Advertisement

Tirupati Laddu Row: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने राज्य की पिछली वाईएसआरसीपी सरकार पर आरोप लगाए है कि सरकार ने विश्व प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में लड्डू बनाने में घटिया सामग्री और पशु चर्बी का इस्तेमाल किया था। उनके इस बयान के बाद देशभर में बवाल है। नेताओं से लेकर आमलोगों तक की इस पर प्रतिक्रिया आ रही है। आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लागों पर कड़ी कार्रवाई की भी मांग उठने लगी है। इस बीच तिरुपति मंदिर के पूर्व पुजारी ने बड़ा खुलासा किया है।


विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू में पशुओं की चर्बी इस्‍तेमाल किए जाने को लेकर सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया है। सीएम ने विधायक दल की मीटिंग में यह दावा किया कि तिरुमाला लड्डू घटिया सामग्री से बनाया गया। उन्होंने लड्डूओं के प्रयोगशाला की रिपोर्ट में भी दिखाई, लैब रिपोर्ट ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि लड्डू में बीफ और फिश ऑयल पाई गई है। अब तिरुमाला मंदिर के पूर्व पुजारी रमण दीक्षितुलु ने भी बड़ा खुलासान किया है।

गाय के घी में बहुत सारी अशुद्धियां थीं-पूर्व पुजारी

तिरुपति प्रसादम विवाद पर तिरुमाला मंदिर के पूर्व पुजारी रमण दीक्षितुलु ने कहा, प्रसाद बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले गाय के घी में बहुत सारी अशुद्धियां थीं और उसकी गुणवत्ता भी खराब थी। मैंने कई साल पहले इस पर ध्यान दिया था। मैंने इसे संबंधित अधिकारियों और ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष के सामने रखा था। लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की। किसी ने भी मेरी शिकायत पर अमल नहीं किया।

मेरे अकेले की लड़ाई में अब सरकार भी साथ आई

पूर्व पुजारी ने आगे कहा कि यह मेरे लिए अकेले की लड़ाई है, लेकिन अब नई सरकार ने सत्ता संभाली है और उसने सारी गंदगी साफ करने का वादा किया है। उन्होंने पहले ही सरकारी डेयरियों से शुद्ध गाय का घी खरीद लिया है और अब वे शुद्ध घी से खाद्य सामग्री तैयार कर रहे हैं। इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि मंदिर में ऐसे महापाप दोबारा न हों, क्योंकि यह एक पवित्र मंदिर है जिसमें करोड़ों भक्तों की गहरी आस्था और भक्ति है।

यह भी पढ़ें: रामभक्‍तों से महाछल! तिरुपति से अयोध्या आए थे 1 लाख लड्डू, क्‍या उनमें भी थी जानवरों की चर्बी?

14:31 IST, September 20th 2024