Published 09:00 IST, September 30th 2024
Tirupati Laddu Raw: सुप्रीम कोर्ट में आज तिरुपति लड्डू विवाद पर अहम सुनवाई, क्या होगी CBI की एंट्री?
तिरुपति मंदिर में लड्डू प्रसादम में पशु की चर्बी मिलाए जाने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 30 सितंबर को अहम सुनवाई होगी। याचिका में CBI जांच की मांग की गई है।
तिरुपति मंदिर में लड्डू प्रसादम में पशु की चर्बी मिलाए जाने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज, 30 सितंबर को अहम सुनवाई होगी। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ मामले की सुनवाई करेगी। मामले पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी और तिरूमला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद वाईवी सुब्बा रेड्डी समेत हिन्दू सेना के अध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव की ओर से याचिका दाखिल की गई है। याचिका में समिति का गठन कर न्यायिक जांच कराने या CBI जांच का निर्देश देने की मांग की गई है।
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका में आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के आरोपों की जांच की मांग की गई है। वहीं, सुब्बा रेडी ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जज के अधीन स्वतंत्र जांच समिति (SIT) बनाकर इन आरोपों की जांच कराए जाने की मांग की है। वहीं, श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में लड्डू प्रसादम में पशु की चर्बी के इस्तेमाल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका भी दायर की गई है। याचिका में पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित किए जाने या सीबीआई जांच की मांग की गई है। ये जनहित याचिका हिन्दू सेना के अध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव की ओर से दाखिल की गई है।
तिरुपति लड्डू विवाद पर SC में सुनवाई
बता दें कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने राज्य की पिछली वाईएसआरसीपी सरकार पर आरोप लगाए है कि सरकार ने विश्व प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में लड्डू बनाने में घटिया सामग्री और पशु चर्बी का इस्तेमाल किया था। उनके इस बयान के बाद देशभर में बवाल है। नेताओं से लेकर आमलोगों तक की इस पर लगातार अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लागों पर कड़ी कार्रवाई की भी मांग उठने लगी है। अब देखना होगा कि क्या कोर्ट पूरे मामले की जांच CBI को सौंपती है या नहीं।
CJI ने किए तिरुपति मंदिर के दर्शन
इसी बीच CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने रविवार को तिरुपति मंदिर के दर्शन किए। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने परिवार के साथ भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। भगवान के दर्शन के बाद CJI और उनके स्वजनों ने रंगनायकुला मंडपम में मंदिर के पुजारियों से वैदिक आशीर्वाद लिया। इस दौरान तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव ने सीजेआइ को श्री वेंकटेश्वर स्वामी की एक तस्वीर और तीर्थ प्रसादम भेंट किया।
आंध्र प्रदेश सरकार ने गठित की SIT
बता दें आंध्र प्रदेश सरकार ने तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में चढ़ाए जाने वाले लड्डू में कथित रूप से पशु चर्बी मिलाए जाने के मामले की जांच के लिए नौ सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) नियुक्त किया है। एसआईटी का नेतृत्व गुंटूर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी और अन्य पुलिस अधिकारी कर रहे हैं। वाईएसआरसीपी नेताओं ने कहा कि ऐसी एजेंसी से आरोपों की जांच कराना पर्याप्त नहीं है जो मुख्यमंत्री को रिपोर्ट करती है और उन्होंने उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच कराए जाने की मांग की। इससे पहले पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता पी सुधाकर रेड्डी ने कहा था कि लड्डू संबंधी आरोपों की जांच नायडू के अधीन काम करने वाली एजेंसी को नहीं करनी चाहिए।
Updated 09:00 IST, September 30th 2024