sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:29 IST, January 15th 2025

तेलंगाना में पतंग की डोर से कांस्टेबल समेत तीन लोग घायल

तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर पतंग के मांझे से कथित तौर पर गला कटने की घटनाओं में पुलिस के एक कांस्टेबल समेत तीन लोग घायल हो गए।

Follow: Google News Icon
  • share
Chinese manjha
Representative image of Manjha being made. | Image: PTI

तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर पतंग के मांझे से कथित तौर पर गला कटने की घटनाओं में पुलिस के एक कांस्टेबल समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। ये घटनाएं फसल उत्सव यानी ‘मकर संक्रांति’ के दिन हुईं। इस उत्सव के दौरान पतंग उड़ाना महत्वपूर्ण माना जाता है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लंगर हाउस यातायात पुलिस थाने से संबद्ध एक कांस्टेबल का गला उस समय मांझे से कट गया जब वह मंगलवार की शाम नारायणगुडा फ्लाईओवर पर दोपहिया वाहन चला रहा था। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां से उपचार करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। दूसरी घटना निजामाबाद जिले के नवीपेट की है, जहां मंगलवार को दोपहिया वाहन चलाते समय मांजे से गला कट जाने के कारण घायल हुए 30 वर्षीय एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मांझे से उसका गला कट जाने के कारण उसका काफी खून भी बह गया। यादगिरिगुट्टा में बुधवार को हुई एक अन्य घटना में दोपहिया वाहन चला रहे एक व्यक्ति की गर्दन पर हल्की चोट लग गई। उसकी गर्दन में मांझा ‘उलझ’ जाने के कारण वह गिर गया था।

जनवरी 2024 में दोपहिया वाहन चलाते समय मांझे से कथित तौर पर गला कट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। हैदराबाद पुलिस ने कहा कि ‘चीनी मांझा’ (कांच या धातु जैसे घर्षणकारी पदार्थों से लेपित सिंथेटिक नायलॉन का धागा) का उपयोग सार्वजनिक सुरक्षा, वन्य जीवन और पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है। पुलिस ने कहा कि कई क्षेत्रों में प्रतिबंध के बावजूद पतंग उत्सवों और अन्य आयोजनों के दौरान इस मांझे की उपलब्धता और उपयोग गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। मीडिया में आई एक खबर के बारे में कि प्रतिबंधित होने के बावजूद ‘चीनी मांझा’ आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध है। हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सी. वी. आनंद ने कहा कि वह ई-कॉमर्स भंडारण के गोदाम पर छापे मार सकते हैं।

अपडेटेड 18:29 IST, January 15th 2025