पब्लिश्ड 15:42 IST, January 12th 2025
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि नक्सल रोधी अभियान पर निकली सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त टीम की इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई।
पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और जिला बल के जवान शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि रुक-रुककर हो रही गोलीबारी बंद होने के बाद घटनास्थल से वर्दीधारी तीन नक्सलियों के शव, स्वचालित हथियार और विस्फोटक बरामद हुए।
उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है। इसके साथ ही इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 12 नक्सली मारे जा चुके हैं।
अपडेटेड 15:42 IST, January 12th 2025