sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:08 IST, October 22nd 2024

तीन दिन, खतरनाक तूफान और भयंकर बारिश...बंगाल-ओडिशा में साइक्‍लोन 'दाना' की दस्‍तक! IMD का अलर्ट

Cyclone Dana to Hit West Bengal-Odisha: चक्रवाती तूफान 'दाना' दस्तक देने वाला है, जिसके चलते एक बार फिर मौसम बिगड़ने वाला है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Cyclone Dana set to make landfall, Odisha and West Bengal brace for heavy rains
Cyclone Dana set to make landfall, Odisha and West Bengal brace for heavy rains | Image: X

Cyclone Dana to Hit West Bengal-Odisha: चक्रवाती तूफान 'दाना' दस्तक देने वाला है, जिसके चलते एक बार फिर मौसम बिगड़ने वाला है। ऐसे में ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश होगी। इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

चक्रवाती तूफान 'दाना' ओडिशा तट से टकराएगा, जिसके 24 अक्टूबर की रात तक पुरी और सागर द्वीपों के बीच ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों पर पहुंचने की उम्मीद है। इस दौरान हवा की गति 100-110 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। 

23 से 25 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, इस तूफान (IMD का चक्रवाती तूफान को दिया नाम ‘दाना’) के कारण 23 से 25 अक्टूबर तक दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि निम्न दबाव प्रणाली 22 अक्टूबर तक पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर और तीव्र हो सकती है और फिर अगले दिन चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकती है। ऐसे में 24 अक्टूबर की रात और 25 अक्टूबर की सुबह के समय यह पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पार कर सकता है। इस दौरान हवा की गति 100 से 110 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है, जो बढ़कर 120 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है।

मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी

मौसम विभाग ने मछुआरों को 23 से 25 अक्टूबर तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह देते हुए चेतावनी दी है। IMD ने कहा कि 23 अक्टूबर से ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों पर हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचने का अनुमान है। विभाग ने कहा कि 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक हवा की गति बढ़कर 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा और 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।

ओडिशा में तीन दिन तक बंद रहेंगे स्कूल 

बंगाल की खाड़ी के ऊपर आने वाले चक्रवाती तूफान को देखते हुए ओडिशा में तीन दिनों तक स्कूल बंद के आदेश दिए गए हैं। ओडिशा के गंजाम, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकनाल, जाजपुर, अंगुल, खुर्दा, नयागढ़ और कटक जिलों में 23 से 25 ​​अक्टूबर तक स्कूल बंद रहेंगे।

पश्चिम बंगाल के इन जिलों में भारी बारिश के आसार

वहीं मौसम विभाग ने 23 अक्टूबर को तटीय जिलों पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिमी मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना में भारी बारिश होने के आसार जताए हैं। मौसम विभान का कहना है कि 24 और 25 अक्टूबर को पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिमी मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और झाड़ग्राम में भारी से बहुत भारी बारिश होने और एक या दो जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने यह भी कहा कि 24 और 25 अक्टूबर को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, पुरुलिया और बांकुरा जिलों में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।

(इनपुट भाषा)

यह भी पढ़ें: 'बरहेट से चुनाव कैसे लड़ेंगे जब...', बीजेपी छोड़ JMM में क्यों शामिल हुईं लुईस मरांडी? बताई ये वजह

अपडेटेड 11:16 IST, October 22nd 2024