Published 20:43 IST, August 1st 2024
15 अगस्त को राजधानी में आतंकी हमले का खतरा, दिल्ली पुलिस ने इन कामों पर लगाई रोक
Delhi News: 15 अगस्त को आतंकी हमले की आशंका को लेकर दिल्ली पुलिस ने बड़ा आदेश जारी किया है।
Delhi Police | Image:
PTI/ Representational
Advertisement
New Delhi: 15 अगस्त को आतंकी हमले की आशंका को लेकर दिल्ली पुलिस ने बड़ा आदेश जारी किया है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने आदेश में पैराग्लाइडर्स, पैरा मोटर्स, हैंग ग्लेडर्स, UAV, UAS, माइक्रो लाइटएयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, पैरा जैंपिंग और ड्रोन पर प्रतिबंध लगा दिया है।
आपको बता दें कि दिल्ली में ये प्रतिबंध 2 अगस्त से 16 अगस्त तक रहेगा।
J&K में 32 महीनों में 11 आतंकी हमले, 48 मौतें
पिछले 32 महीनों में जम्मू क्षेत्र में दर्ज की गई मौतों की कुल संख्या 48 हो गई है। 32 महीनों के सभी हमलों की टाइमलाइन:
- 27 जुलाई, 2024ः जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हुई गोलीबारी में सेना के मेजर रैंक के अधिकारी समेत 5 जवान घायल हुए।
- 16 जुलाई, 2024: डोडा में आतंकी हमले में सेना के चार जवान शहीद हो गए।
- 8 जुलाई, 2024: कठुआ जिले में एक सैन्य काफिले पर आतंकवादियों के हमले के बाद कार्रवाई में पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हो गए।
- 11-12 जून, 2024: दोहरे हमलों में 6 सैनिक घायल।
- 9 जून, 2024: रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी एक बस के आतंकवादियों के हमले में खाई में गिर जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और 33 घायल हो गए।
- 4 मई, 2024: पुंछ जिले में भारी आतंकवादी गोलीबारी की चपेट में आने से भारतीय वायु सेना का एक जवान शहीद हो गया और पांच अन्य घायल हो गए, जिसमें भारतीय वायुसेना का एक वाहन भी शामिल था।
- 21 दिसंबर, 2023: कार्रवाई में चार सैनिक शहीद हो गए।
- 22 नवंबर, 2023: कार्रवाई में दो कैप्टन समेत पांच सैनिक शहीद हो गए।
- अप्रैल-मई 2023: दोहरे हमलों में 10 जवान शहीद।
- 13 मई, 2022: कटरा में तीर्थयात्रियों की बस पर हमले में चार लोगों की मौत हो गई।
- 14 दिसंबर, 2021: कार्रवाई में चार सैनिक शहीद हो गए।
18:30 IST, August 1st 2024