पब्लिश्ड 20:28 IST, October 13th 2024
'दुनिया के 6 देशों में धमक, 700 शूटर और भारत के...',जानिए कितना बड़ा है लॉरेंस के जुर्म का साम्राज्य
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ समेत कई कुख्यात गैंगस्टर्स के खिलाफ गैंगस्टर टेरर केस में चार्जशीट दाखिल कर एनआईए ने बड़ा खुलासा किया है।
Baba Siddique Murder: मुंबई के बांद्रा में शनिवार यानि 12 अक्टूबर की देर रात बाबा सिद्दीकी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। इसमें शामिल 3 कथित हमलावरों में से दो धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों ने पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि हत्यााकांड को अंजाम देने वाले शूटर्स बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं। इस बीच NIA गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की गैंग को लेकर कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ समेत कई कुख्यात गैंगस्टर्स के खिलाफ गैंगस्टर टेरर केस में चार्जशीट दाखिल कर एनआईए ने बड़ा खुलासा किया है। एनआईए की फाइल चार्जशीट में लॉरेंस बिश्नोई की तुलना अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से की गई है। इसमें कहा गया है कि लॉरेंस बिश्नोई दाऊद इब्राहिम के नक्शे कदमों पर बढ़ रहा है। NIA ने चार्जशीट में यह भी बताया है कि लॉरेंस बिश्नोईऔर उसका टेरर बिल्कुल दाऊद इब्राहिम की तरह ही फैला है। लॉरेंस का नेटवर्क बिल्कुल उसी तरह फैला है जैसे 90 के दशक में दाऊद इब्राहिम का हुआ करता था।
दाऊद की तर्ज पर बढ़ रहा लॉरेंस बिश्नोई
दाऊद इब्राहिम ने उस दौर में ड्रग तस्करी, टारगेट किलिंग, एक्सटोर्शन रैकेट के जरिए अपना साम्राज्य खड़ा किया और फिर उसने D कंपनी बनाई थी। इसके बाद उसने पाकिस्तानी आतंकियों से गठजोड़ किया और अपना नेटवर्क फैलाता चला गया। ठीक दाऊद इब्राहिम और D कंपनी की तरह ही बिश्नोई गैंग ने भी छोटे-मोटे अपराध से शुरुआत की और फिर खुद का अपना गैंग खड़ा किया। इसी तरह से नॉर्थ इंडिया में बिश्नोई गैंग का कब्जा हो चुका है।
बिश्नोई गैंग में 700 से ज्यादा शूटर शामिल
कनाडा पुलिस और इंडियन एजेंसी का वांटेड गोल्डी बराड़ के जरिए जेल में बैठा लॉरेंस बिश्नोई अपना गैंग ऑपरेट कर रहा है। एनआईए के मुताबिक, बिश्नोई गैंग में 700 से अधिक शूटर हैं, जिसमें से 300 शूटर्स पंजाब से ताल्लुक रखते हैं। बिश्नोई गैंग ने साल 2020 से साल 2021 तक करोड़ों रुपए एक्सटोर्शन से कमाए। इसके बाद यही पैसे हवाला के जरिए विदेशों में भेज दिया गया।
कहां तक फैला है जुर्म का साम्राज्य?
लॉरेंस बिश्नोई के जुर्म का साम्राज्य भारत के लगभग 11 राज्य और 6 देशों तक अपने पैर पसार चुका है। एनआईए के मुताबिक कभी बिश्नोई का गैंग सिर्फ पंजाब तक ही सीमित था, लेकिन उसने अपने शातिर दिमाग और अपने करीबी गोल्डी बराड़ के साथ हाथ मिलाकर हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान की गैंग से गठजोड़ कर बड़ा गैंग बना लिया। इसी के साथ बिश्नोई गैंग अब पूरे नॉर्थ इंडिया में, पंजाब, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान और झारखंड तक फैल चुका है। यह भी बताया गया है कि सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिये बिश्नोई गैंग में नौजवानों को शामिल कराया जाता है। इतना ही नहीं लॉरेंस बिश्नोई के जुर्म का साम्राज्य अमेरिका, अजरबैजान, पुर्तगाल, यूएई और रूस तक पसरा हुआ है।
बिश्नोई गैंग ने किया इन हस्तियों का कत्ल
लॉरेंस बिश्नोई गैंग अब तक पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला, राजस्थान के गैंगस्टर राजू ठेहट, करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के कत्ल को अंजाम दे चुका है। साथ ही बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को भी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जान से मारने की धमकी दे चुका है।
अपडेटेड 20:28 IST, October 13th 2024