sb.scorecardresearch

Published 20:59 IST, April 1st 2024

'वो समझते हैं हमने मुख्तार को मिटा दिया लेकिन...', सुपुर्द-ए-खाक के बाद अफजाल अंसारी क्या बोल गए?

UP News: मुख्तार अंसारी के सुपुर्द-ए-खाक के बाद अफजाल अंसारी ने बड़ा बयान दिया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Lok Sabha Elections 2024: SP Releases List of 11 Candidates, Afzal Ansari to Contest From Ghazipur
Afzal Ansari | Image: PTI

UP News: मुख्तार अंसारी के सुपुर्द-ए-खाक के बाद अफजाल अंसारी ने बड़ा बयान दिया है। अफजाल अंसारी ने कहा है कि वो समझते हैं हमने मुख्तार को मिटा दिया लेकिन किसी की औकात का पता उसकी अन्तिम यात्रा से ही चलता है।

'मुख्तार की हत्या की साजिश को अंजाम दिया'

अफजाल अंसारी ने कहा- 'फूहड़ ढंग से सरकार के संरक्षण मे अफसरों ने दुर्दांत अपराधियों को बचाने के लिये मुख्तार की हत्या की साजिश को अंजाम दिया। उनकी बॉडी इस तरह दफन की गई है कि 20 साल बाद भी परीक्षण हो सकता है। जिन लोगों ने समझ लिया है कि मुख्तार की कहानी खत्म हो गई है, लेकिन ऐसा नहीं है। अब तो कहानी शुरू हुई है।'

मुख्तार के जनाजे के दौरान डीएम से बहस के मामले पर बोलते हुए अफजाल ने कहा कि मुख्तार की शव यात्रा मे इंसानों के समुद्र में सैलाब आया था, जिसे देख कर अधिकारी पागल हो गये थे।

जिलाधिकारी और अफजाल के बीच तीखी बहस

इससे पहले गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार के दौरान शनिवार को यहां उनके भाई और सांसद अफजाल अंसारी तथा गाजीपुर की जिलाधिकारी के बीच कथित तौर पर इस बात पर बहस हो गई कि कब्रिस्तान में कौन जा सकता है। मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिये गाजीपुर और आस-पास के इलाकों से हजारों लोग जुट गए थे। अंसारी की बृहस्पतिवार को दिल का दौरा पड़ने से बांदा में मृत्यु हो गई थी।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह बहस तब हुई, जब जिला प्रशासन ने कथित तौर पर भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयास में कुछ लोगों को मुख्तार अंसारी की कब्र पर मिट्टी देने के लिए कब्रिस्तान में प्रवेश करने से रोक दिया। इस घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें अफजाल अंसारी यह कहते दिख रहे हैं, ‘‘आप किसी को मिट्टी देने से नहीं रोक सकती हैं।’’

इसपर गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा, ‘‘परिवार के लोग मिट्टी दे सकते हैं। क्या समूचा शहर मिट्टी देगा।’’ अफजाल अंसारी ने पलटकर कहा, ‘‘कहीं का कोई भी व्यक्ति मिट्टी देने जा सकता है।’’

जिलाधिकारी ने जिले में निषेधाज्ञा लागू होने का हवाला देते हुए पूछा कि क्या इसके लिये कोई अनुमति ली गई है। अंसारी ने कहा, ‘‘सीआरपीसी की धारा 144 लागू होने के बावजूद आप अंतिम संस्कार में शामिल होने से किसी को नहीं रोक सकतीं।’’

(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)

ये भी पढ़ेंः AAP में बदलाव की आहट! आतिशी-सौरभ का भी केजरीवाल ने किया जिक्र... तो सुनीता संभालेंगी CM की कुर्सी?

Updated 20:59 IST, April 1st 2024