sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:46 IST, January 12th 2025

Delhi Weather: दिल्ली में दिन में हो सकती है हल्की बारिश, वायु प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में दर्ज

Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी में दिन में हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली में सुबह के समय कोहरा रहा और बादल छाए रहे।

Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Weather Updates
Delhi Weather Updates | Image: ANI

Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी में दिन में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। दिल्ली में सुबह के समय कोहरा रहा और बादल छाए रहे। दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे तक 2.2 मिमी बारिश हुई और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है।

मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहा। मध्य दिल्ली सहित दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को हल्की बारिश हुई।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 284 रहा, जो 'खराब' श्रेणी में आता है। एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

अपडेटेड 11:46 IST, January 12th 2025