sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 00:10 IST, January 17th 2025

सोनभद्र को प्रदूषणमुक्त ऊर्जा के केंद्र में बदलने के प्रति सरकार संकल्पबद्ध: मुख्यमंत्री योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को सोनभद्र को ‘भारत का स्विट्जरलैंड’ और राज्य की ‘ऊर्जा राजधानी’ करार देते हुए कहा कि सरकार जिले के समग्र विकास तथा इसे प्रदूषणमुक्त ऊर्जा के केंद्र में बदलने के प्रति संकल्पबद्ध है।

Follow: Google News Icon
  • share
UP CM Yogi Adityanath
UP CM Yogi Adityanath | Image: PTI

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को सोनभद्र को ‘भारत का स्विट्जरलैंड’ और राज्य की ‘ऊर्जा राजधानी’ करार देते हुए कहा कि सरकार जिले के समग्र विकास तथा इसे प्रदूषणमुक्त ऊर्जा के केंद्र में बदलने के प्रति संकल्पबद्ध है।

आदित्यनाथ ने अपने दौरे के दौरान सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज में आयोजित विधायक खेल महाकुम्भ 2024-25 के समापन समारोह में भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनभद्र को ‘भारत का स्विट्जरलैंड’ कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं है क्योंकि यह जिला अकेले ही 12 हजार मेगावाट बिजली पैदा करता है।

उन्होंने कहा कि यही वजह है कि इसे उत्तर प्रदेश की ऊर्जा राजधानी कहा जाता है।

आदित्यनाथ ने जिले की आर्थिक संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला और कहा कि ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ के दौरान सोनभद्र ने एक लाख 97 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव हासिल किये थे।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इन परियोजनाओं के लागू होने से लगभग 40 हजार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

मुख्यमंत्री ने विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और उन्हें अपने खेल प्रयासों में उत्कृष्टता जारी रखने के लिए प्रेरित किया।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को सदर विधानसभा क्षेत्र में खेल महाकुम्भ की शुरुआत हुई थी।

मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि ऊर्जा और स्वास्थ्य का स्रोत है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर जिले में विधायक खेल महाकुम्भ जैसे आयोजनों को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “ऐसी पहल न केवल युवा पीढ़ी को प्रेरित करती हैं, बल्कि समाज में सकारात्मकता और रचनात्मकता को भी बढ़ावा देती हैं।”

उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला प्रशासन और आयोजन समिति को बधाई देते हुए सोनभद्र के विकास और खेल में नए मानक स्थापित करने की उम्मीद जताई।

मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और ‘फ्लोटिंग सोलर पावर प्रोजेक्ट’ के जरिए सोनभद्र को प्रदूषणमुक्त ऊर्जा के केंद्र में बदलने की योजनाओं पर प्रकाश डाला।

उन्होंने जिले में 3,94,537 घरों में नल से जल पहुंचाने के लक्ष्य की घोषणा की, हालांकि 81 प्रतिशत घरों में पहले ही नल लगाये जा चुके हैं।

आदित्यनाथ ने कहा कि कनहर सिंचाई परियोजना से 35,000 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई की सुविधा मिलेगी, जिससे 50,000 से अधिक किसान परिवारों को लाभ मिलेगा।

उन्होंने ‘एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज’ योजना की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा, “यह प्रधानमंत्री मोदी के विजन का प्रमाण है कि सोनभद्र में अब एक मेडिकल कॉलेज शुरू हो गया है।”

आदित्यनाथ ने सोनभद्र के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे प्राचीन विरासत और प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध जिला बताया।

अपडेटेड 00:10 IST, January 17th 2025