पब्लिश्ड 16:36 IST, June 18th 2024
पुंछ में आतंकियों ने J&K Police पर की फायरिंग, पुलिस ने इलाके को घेरा; जंगल में भागे आतंकी
Jammu Kashmir News: पुंछ में आतंकियों ने J&K पुलिस पर फायरिंग है।
Jammu Kashmir News: पुंछ में आतंकियों ने J&K पुलिस पर फायरिंग है। बताया जा रहा है कि इसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने इलाके को घेर लिया है। दूसरी तरफ, आतंकी जम्मू पुलिस से छिपने के लिए जंगलों की तरफ भाग गए हैं।
बांदीपोरा एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया
इससे पहले उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया। पुलिस के मुताबिक बांदीपोरा के अरगाम में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थीं। इसके बाद तीन पैरा, 13 राष्ट्रीय राइफल्स और बांदीपोरा पुलिस के जवानों ने गांव की घेराबंदी की और वहां तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान खुद को घिरा देख वहां छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई, जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया।
आतंकी हमले की जांच गृह मंत्रालय ने NIA को सौंपी
वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में हाल ही में एक बस पर हुए आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) को सौंप दी। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में नौ जून को तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी। इसी दौरान पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास आतंकियों ने हमला कर दिया और 53 सीट वाली बस गोलीबारी के बाद गहरी खाई में गिर गई।
बस में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के तीर्थयात्री सवार थे। इस घटना में तीन महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हुई थी और 41 लोग घायल हुए थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और वार्षिक अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा किये जाने के एक दिन बाद एनआईए को मामले की जांच सौंपने का यह निर्णय लिया गया। यह बैठक रियासी जिले में बस पर हुए आतंकी हमले और केंद्र शासित प्रदेश में कुछ अन्य आतंकी घटनाओं के मद्देनजर बुलाई गई थी।
अपडेटेड 17:03 IST, June 18th 2024