अपडेटेड 17 June 2024 at 15:51 IST

जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

Encounter: पुलिस के मुताबिक बांदीपोरा के अरगाम में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थीं। इसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई।

Follow : Google News Icon  
Encounter in Jammu Kashmir
एनकाउंटर में आतंकी ढेर | Image: PTI

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चलाकर छिपे आतंकियों की तलाश की जा रही है। ताजा खबर उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले की है, जहां एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया है।

बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रविवार (16 जून) आधी रात से मुठभेड़ जारी है। एनकाउंटर में एक आतंकी के ढेर होने की खबर सामने आई है। यहां जंगल में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना थीं। सुरक्षाबल फिलहाल दूसरे आतंकियों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

आतंकियों की मौजूदगी की मिली थीं सूचना

पुलिस के मुताबिक बांदीपोरा के अरगाम में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थीं। इसके बाद तीन पैरा, 13 राष्ट्रीय राइफल्स और बांदीपोरा पुलिस के जवानों ने गांव की घेराबंदी की और वहां तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान खुद को घिरा देख वहां छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई, जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया।

घाटी में बढ़ी आतंकी घटनाएं

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां बढ़ने लगी है। कुछ दिनों में कई आतंकी हमले हो चुके हैं। रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों की बस पर हमला किया था। 9 जून को घटी इस घटना में आतंकियों ने बस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं, जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी थी। इसके बाद कठुआ, डोडा से भी आतंकी हमले की खबरें आई। कठुआ में दो आतंकी भी मारे गए थे।

Advertisement

गृह मंत्री ने की अहम बैठक

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बढ़ते आतंकी हमलों के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अहम बैठक की थीं। मीटिंग में NSA अजीत डोभाल, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सेना प्रमुख शामिल रहे। हाई लेवल बैठक में घाटी से आतंकियों को सफाया करने के निर्देश दिए गए। साथ ही इस दौरान अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर भी समीक्षा की गई।

यह भी पढ़ें: 'अखबार ने झूठी खबर फैलाई', चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस; कहा- ‘EVM के लिए OTP...’

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 17 June 2024 at 09:17 IST