Published 08:44 IST, October 28th 2024
BIG BREAKING: जम्मू कश्मीर के अखनूर में बड़ा हमला, आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर की फायरिंग
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला हुआ है। 3 से 4 की संख्या में आतंकियों ने हमला किया है।
जम्मू-कश्मीर से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। यहां एक बार फिर आतंकियों ने सेना को अपना निशाना बनाया है। आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर फायरिंग की है। जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला हुआ है। हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के अखनूर के जोगवान इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों ने भारतीय सेना गाड़ी पर गोलीबारी की है। सोमवार की सुबह आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर गोलीबारी की है। हमले के बाद पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी गई है। संयुक्त बलों ने इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
अखनूर में सेना के एबुलेंस पर आतंकी हमला
आतंकियों ने अखनूर में सेना के एबुलेंस को अपना निशाना बनाया है। सोमवार को तड़के एबुलेंस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। मिली जानकारी के मुताबिक, फायरिंग करने वाले आतंकियों की संख्या 3 से 4 बताई जा रही है। आतंकियों के पास के इलाके में छिपे होने की आशंका है। सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। हमले में किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है।
घाटी में आतंकी हमले में इजाफा
पिछले कुछ दिनों में एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। आतंकी घाटी को फिर से निशाना बना रहें हैं। बीते एक सप्ताह में जम्मू-कश्मीर के एक के बाद कई आतंकी हमले हुए हैं। आतंकियों ने कभी सेना को तो कभी अप्रवासी मजदूरों को अपना निशाना बनाकर कायराना हरकत को अंजाम दिया है।
गुलमर्ग में सेना को बनाया था निशाना
अखनूर से पहले 25 अक्टूबर को उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में घात लगाकर आतंकियों ने सेना के जवानों पर हमला किया था। इस हमले में सेना के दो जवान इलाज के दौरान शहीद हो गए थे। आतंकवादियों ने गुलमर्ग से छह किलोमीटर दूर सुरक्षा बल के एक वाहन पर बृहस्पतिवार को हमला किया था जिसमें सेना के दो जवानों और दो कुलियों की मौत हो गई जबकि एक अन्य कुली और एक जवान घायल हो गया।
गांदरबल में अप्रवासी मजदूर की हत्या
इससे पहले जम्मू-कश्मीर में गांदरबल जिले के गुंड में रविवार, 20 अक्टूबर को एक निर्माणाधीन सुरंग में काम करने वाले मजदूरों को आतंकी ने निशाना बनाया था। आतंकवादी ने मजदूरों के कैंप में घुसकर अंधाधुंध गोलियां चलाई थी। इस हमले में कश्मीर के एक डॉक्टर और 6 प्रवासी मजदूरों समेत सात लोगों की जान चली गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए।
Updated 10:07 IST, October 28th 2024