sb.scorecardresearch

Published 21:07 IST, December 15th 2024

शीतलहर से उत्तर भारत में गिरा तापमान! Delhi-NCR सहित में बढ़ी ठिठुरन; इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

Weather Update: दिसंबर का आधा महीना निकल चुका है, ऐसे में अब ठंड ने भी तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। उत्तर भारत में लगातार तापमान गिरता जा रहा है।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
Weather Update
शीतलहर से उत्तर भारत में गिरा तापमान! | Image: AI

December Weather Update: दिसंबर का आधा महीना निकल चुका है। ऐसे में दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक पारा और भी गिर सकता है। साथ ही कई राज्यों में ठंड और शीतलहर के साथ-साथ बारिश की संभावना भी जताई है। हाल ही में उत्तर भारत में शीतलहर का असर देखने को मिला है, जिसके चलते दिल्ली-NCR और आसपास के क्षेत्रों में तापमान में गिरावट आई है। ऐसे में आइए जानते हैं कहां-कहां बारिश हो सकती है।

शीतलहर के कारण अब सर्दी तेज हो गई है और ठिठुरन बढ़ गई है। खासतौर पर रात और सुबह के समय ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में शीतलहर की स्थिति ऐसे ही बरकरार रहने वाली है, जिससे तापमान और भी गिर सकता है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है और ठंड की इस तीव्रता से बचने के लिए लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

इन राज्यों के लोगों को नहीं मिलेगी शीतलहर से राहत

दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में रहने वालों लोगों को अभी शीतलहर से राहत मिलती नजर नहीं आ रही। वहीं कोल्ड वेब के चलते इन राज्यों में ठंड बहुत बढ़ गई है। यहां दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट आई है। खासकर सुबह और शाम के समय लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है।

ठंड के साथ दिल्ली-NCR में घने कोहरे की भी मार

वहीं अगर बात करें दिल्ली और एनसीआर की तो यहां के क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है, जिससे दृश्यता कम हो रही है और सड़क पर यात्रा करना मुश्किल हो रहा है। इस ठंड के चलते सार्वजनिक जीवन प्रभावित हो रहा है और लोग सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने के साथ-साथ हीटर का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।

कोल्ड वेब से साथ इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

इसके अलावा, मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु और अंडमान निकोबार के कुछ हिस्सों में बारिश का भी अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है। खासकर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है, जो ठंड को और भी बढ़ा सकती है। बारिश और बर्फबारी से इन राज्यों में सर्दी और भी तीव्र हो सकती है, इसलिए लोगों को आवश्यक तैयारी करने के लिए कहा गया है।

इन राज्यों में जारी रहेगी शीतलहर की कहर

इसके अलावा पंजाब और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर का कहर और भी बढ़ सकता है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, विदर्भ, बिहार, झारखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, यूपी, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी राजस्थान समेत कई राज्यों में शीतलहर का कहर जारी रहने वाला है। वहीं पहाड़ी इलाकों के लोगों की मुसीबतें और भी ज्यादा बढ़ सकती हैं।

फसलों पर पड़ सकती है शीतलहर की मार

यह शीतलहर और बारिश का मौसम किसानों और ग्रामीण इलाकों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। बारिश से फसलों को नुकसान हो सकता है और किसानों को उनकी फसलों की सुरक्षा के लिए उपाय करने की सलाह दी गई है। वहीं, लोगों को सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने, हीटर का इस्तेमाल करने और घर में अधिक समय बिताने की सलाह दी जा रही है, ताकि शीतलहर से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें… Delhi Weather: दिल्ली में पारा 4.9 डिग्री सेल्सियस पर लुढ़का, वायु गुणवत्ता 'खराब' रही

Updated 21:07 IST, December 15th 2024