पब्लिश्ड 22:39 IST, January 16th 2025
तेलंगाना: हैदराबाद में इंजीनियरिंग की छात्रा का यौन उत्पीड़न
तेलंगाना में एक निजी छात्रावास में एक चालक ने इंजीनियरिंग की एक छात्रा का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया।
तेलंगाना में एक निजी छात्रावास में एक चालक ने इंजीनियरिंग की एक छात्रा का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा बुधवार रात अपने कमरे में अकेली थी, तभी आरोपी ने कथित तौर पर उसका दरवाजा खटखटाया और कहा कि वह उसे चादर देने आया है।
पुलिस के मुताबिक, छात्रा ने जब दरवाजा खोला, तो आरोपी अचानक कमरे में घुस आया और कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक हॉस्टल के मालिक के लिए काम करता है। उसने कहा कि छात्रा की शिकायत पर इब्राहिमपट्टनम पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, छात्रा का मेडिकल कराया जा रहा है। उसने बताया कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है।
अपडेटेड 22:39 IST, January 16th 2025