Published 12:34 IST, December 4th 2024
तेलंगाना : आंध्र प्रदेश में 5.3 तीव्रता का भूकंप, स्थानीय लोग घरों के बाहर निकले
तेलंगाना के मुलुगु में बुधवार सुबह 5.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी।
Advertisement
तेलंगाना के मुलुगु में बुधवार सुबह 5.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी। भूकंप से तत्काल किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप के झटके सुबह सात बजकर 27 मिनट पर महसूस किए गए। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में कई स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मुलुगु के पास वारंगल के कई निवासियों ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे के आसपास उन्हें कुछ सेकंड के लिए झटके महसूस हुए। छत के पंखे हिलने लगे और अल मारियों से सामान गिरने लगा।
राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआई) के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक पूर्णचंद्र राव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में पांच से अधिक तीव्रता के भूकंप बहुत कम आते हैं। उन्होंने बताया कि 1969 में भद्राचलम में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया था, हालांकि इससे कम तीव्रता के भूकंप भी आए हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार को आए 5.3 तीव्रता के भूकंप के बाद अगले कुछ दिनों तक भूकंप के बाद के झटके आ सकते हैं, लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 12:34 IST, December 4th 2024