sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:56 IST, December 11th 2024

AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड मामले में पुलिस का एक्शन, जांच के लिए बनी टीम; पत्नी समेत 4 पर FIR

अतुल सुभाष की पत्नी और ससुरालवालों पर FIR दर्ज कर ली गई है। इसके अलावा जांच के लिए एक टीम का गठन भी किया गया है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Atul Subhash Case Investigation
अतुल सुभाष सुसाइड मामले में एक्शन | Image: X, ANI

Atul Subhash Suicide News: बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत मामले ने पूरे देश को हिलाकर कर दिया है। सोशल मीडिया पर चारों ओर इस वक्त यही मांग उठ रही है कि अतुल को इंसाफ दिया जाए और उसकी मौत के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई हो।

इस बीच केस में बेंगलुरु पुलिस ने भी अपना एक्शन तेज कर दिया है। अतुल की पत्नी और ससुरालवालों पर FIR दर्ज कर ली गई है। इसके अलावा जांच के लिए एक टीम का गठन भी कर दिया है। जांच के लिए पुलिस की टीम जौनपुर भी जाएगी।

पुलिस का आया बयान

व्हाइटफील्ड के DCP शिवकुमार ने कहा, "अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर की सुबह आत्महत्या कर ली। मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है। उसकी पत्नी और उसके परिवार ने उसे परेशान किया। जांच की जा रही है।"

पत्नी और ससुरालवालों पर हुई FIR

इससे पहले मराठाहल्ली पुलिस ने अतुल के भाई विकास कुमार की शिकायत पर उसके पत्नी निकिता सिंघानिया समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। निकिता के साथ ही उसकी मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। FIR बीएनएस की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और धारा 3 (5) (जब दो या दो से अधिक लोग एक समान इरादे से कार्य करते हैं तो संयुक्त आपराधिक दायित्व स्थापित करता है) के तहत दर्ज हुई है।

शिकायत के अनुसार अतुल सुभाष ने 2019 में निकिता सिंघानिया से शादी की और उनका एक बच्चा भी है। आरोप लगाया गया है कि चारों आरोपियों ने तलाक के बाद अतुल सुभाष के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया और मामले के निपटारे के लिए 3 करोड़ रुपये देने पर जोर दिया।

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि अतुल सुभाष की पत्नी ने उसे उसके चार साल के बेटे से मिलने के लिए 30 लाख रुपये की मांग की थी। अतुल ने मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित होने के कारण आत्महत्या कर ली।

'भारत में हर कानून महिलाओं के लिए है, पुरुषों के लिए नहीं…'

ANI से बात करते हुए अतुल के भाई विकास कुमार ने कहा, "मेरे भाई की पत्नी के उससे अलग होने के लगभग 8 महीने बाद, उसने तलाक का मामला दायर किया। उसने मेरे भाई और हमारे पूरे परिवार के खिलाफ विभिन्न अधिनियमों और धाराओं के तहत कई आरोप लगाए। भारत में हर कानून महिलाओं के लिए है, पुरुषों के लिए नहीं। मेरे भाई ने इसके लिए लड़ाई लड़ी लेकिन वह हमें छोड़कर चला गया।

विकास ने कहा कि अपने सुसाइड नोट में भी अतुल सुभाष ने लिखा था- 'अगर मैं सिस्टम से जीत गया तो मेरी अस्थियां गंगा में प्रवाहित कर देना, नहीं तो कोर्ट के बाहर किसी नाले में प्रवाहित कर देना।'

34 साल के अतुल सुभाष ने अपने बेंगलुरु स्थित आवास पर आत्महत्या की। इससे पहले उसने करीब डेढ़ घंटों का एक वीडियो बनाया और 24 पन्नों का एक नोट छोड़ा। इसमें अतुल ने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस मामले ने हर किसी को हैरान करके रख दिया है। सोशल मीडिया पर इस वक्त अतुल सुभाष को न्याय देने के लिए जोर-शोर से मुहिम चलाई जा रही है। 

यह भी पढ़ें: न्‍याय ना मिले तो नाले में बहा देना अस्थियां...AI इंजीनियर के सुसाइड नोट का हर एक शब्‍द रूला देगा

अपडेटेड 12:56 IST, December 11th 2024