sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:38 IST, January 5th 2025

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने ममता बनर्जी को उनके 70वें जन्मदिन पर बधाई दी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने पश्चिम बंगाल की अपनी समकक्ष ममता बनर्जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। ममता बनर्जी रविवार को 70 वर्ष की हो गईं।

Follow: Google News Icon
  • share
MK Stalin
CM MK Stalin | Image: PTI

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने पश्चिम बंगाल की अपनी समकक्ष ममता बनर्जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

ममता बनर्जी रविवार को 70 वर्ष की हो गईं।

स्टालिन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता दीदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। जनसेवा के प्रति आपका समर्पण सकारात्मक बदलाव लाता रहे, ऐसी कामना करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपके लिए खुशियों, सामर्थ्य और सफलता से भरे लंबे जीवन की कामना करता हूं।’’

पश्चिम बंगाल सरकार के अनुसार बनर्जी का जन्म पांच जनवरी, 1955 को कोलकाता में प्रोमिलेश्वर बनर्जी और गायत्री बनर्जी के घर हुआ था। अपने राजनीतिक जीवन में विभिन्न पदों पर रह चुकीं बनर्जी ने मई 2011 में पश्चिम बंगाल की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

अपडेटेड 22:38 IST, January 5th 2025