पब्लिश्ड 12:36 IST, October 11th 2024
BREAKING: हरियाणा में नई सरकार को लेकर बड़ी हलचल, आ गई शपथ ग्रहण समारोह की तारीख
हरियाणा में दशहरा के बाद 15 अक्टूबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। भारतीय जनता पार्टी को लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने की मौका मिला है।
Haryana News: हरियाणा में नई सरकार के गठन को लेकर हलचल बढ़ने लगी है। सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख भी सामने आ गई है। जानकारी के अनुसार, हरियाणा में दशहरा के बाद 15 अक्टूबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। भारतीय जनता पार्टी को लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने की मौका मिला है। 5 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल की है।
जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक, हरियाणा में 15 अक्टूबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए एक कमेटी बनाई गई है, जो कार्यक्रम की पूरी तैयारी करेगी। पंचकूला जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय कमेटी का गठन हुआ है। कमेटी को हरियाणा के मुख्य सचिव की ओर से बनाया गया है।
कौन होगा हरियाणा का अगला CM?
भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव जीतने के बाद अभी मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया है। पार्टी के नेता कह रहे हैं कि विधायक दल की बैठक में नेता चुना जाएगा, जिसका फैसला जल्द हो सकता है। हालांकि सूत्र कह रहे हैं कि नायब सिंह सैनी ही हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री रहेंगे। सैनी 15 अक्टूबर को पंचकूला में हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। वो इसलिए भी कि भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा मुख्यमंत्री सैनी को सीएम चेहरे के रूप में पेश करते हुए विधानसभा चुनाव लड़ा था, इसलिए सबसे अधिक संभावना है कि वो नई सरकार का नेतृत्व करेंगे।
हरियाणा में डिप्टी सीएम नहीं बनाएगी बीजेपी!
सूत्रों के हवाले के खबर ये भी है कि भारतीय जनता पार्टी इस बार हरियाणा में उपमुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। सिर्फ मुख्यमंत्री ही रहेंगे। पिछली बार बीजेपी को जब पूर्ण बहुमत नहीं मिला था तो उसने दुष्यंत चौटाला की पार्टी के समर्थन से सरकार बनाई थी। ऐसे में बीजेपी ने दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम की कुर्सी दी थी। फिलहाल बीजेपी को पूर्ण बहुमत है और ऐसे में बीजेपी उपमुख्यमंत्री को लेकर फैसला नहीं लेने वाली है।
अपडेटेड 13:43 IST, October 11th 2024