sb.scorecardresearch

Published 16:23 IST, May 15th 2024

स्वाति मालीवाल की मां का बड़ा खुलासा, कहा- वो बात करने की स्थिति में नहीं, हालात सुधरेंगे तो...

स्वाति मालीवाल की मां ने कहा कि ये उसकी लड़ाई है और सही समय आने पर ही वो बोलेगी। उन्होंने कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है और वो बात करने की स्थिति में नहीं है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Swati Maliwal with Mother
मारपीट केस पर स्वाति मालीवाल की मां ने रिपब्लिक से बात की। | Image: X

Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर मारपीट के आरोप लगाने वाली स्वाति मालीवाल एकदम से खामोश हो चुकी हैं। स्वाति मालीवाल का पूरे घटनाक्रम पर ना कोई बयान सामने आया है और ना ही सोशल मीडिया पर वो सक्रिय दिखी हैं। कुल मिलाकर स्थिति ये हो चुकी है कि स्वाति मालीवाल हर चीज से दूर दिख रही हैं। स्वाति मालीवाल के घर रिपब्लिक की भी टीम पहुंची, लेकिन आम आदमी पार्टी की सांसद बाहर नहीं आईं। हालांकि इस दौरान स्वाति मालीवाल का मां ने जरूर कुछ सवालों का जवाब दिया है।

स्वाति मालीवाल सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची थीं, जहां कथित तौर पर उनके करीबी विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता की थी। मारपीट के भी आरोप लगाए गए हैं। हालांकि स्वाति मालीवाल ने इसको लेकर पुलिस में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। फिलहाल आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह इस घटना की पुष्टि कर चुके हैं। बावजूद इसके स्वाति मालीवाल का कोई रिएक्शन अभी तक नहीं आया है।

हम बात करने की स्थिति में नहीं हैं- स्वाति की मां

रिपब्लिक की टीम ने जब स्वाति मालीवाल की मां से सवाल किए तो उन्होंने कहा कि हम बात करने की स्थिति में नहीं हैं। स्वाति की मां का कहना है कि ये उसकी लड़ाई है और सही समय आने पर ही वो बोलेगी। उन्होंने कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है और वो बात करने की स्थिति में नहीं है। स्वाति मालीवाल की मां ने कहा कि हमारे कठिन समय में हमारा साथ देने के लिए मैं मीडिया की आभारी हूं।

यह भी पढ़ें: अगर मुझे एक बार मारोगे तो मुझसे कई बार...कंगना रनौत ने दी सीधी चेतावनी

स्वाति मालीवाल से पुलिस का भी नहीं हो पाया संपर्क

इधर, सूत्र बताते हैं कि दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल से संपर्क करने की कोशिश की थी। ACP स्तर की अधिकारी स्वाति मालीवाल से संपर्क लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रही हैं। स्वाति मालीवाल ना तो अपने CWG स्थित आवास पर मौजूद थीं और ना ही चितरंजन पार्क इलाके में अपनी रिश्तेदार के घर पर मौजूद थीं।

क्या है स्वाति मालीवाल का पूरा मामला?

स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की घटना का सोमवार को पता चला था। स्वाति मालीवाल के गंभीर आरोपों ने राष्ट्रीय राजधानी की सियासत में भूचाल ला दिया। स्वाति मालीवाल ने ये कहकर सनसनी फैलाई कि सीएम हाउस में उनके साथ मारपीट हुई है। मारपीट का आरोप केजरीवाल के सरकारी आवास में उनके निजी सचिव विभव कुमार पर लगा है। दिल्ली नॉर्थ डीसीपी मनोज मीणा बताते हैं कि एक पीसीआर कॉल आई थी, जिसमें लेडी कॉलर ने कहा था कि उनके साथ सीएम आवास में मारपीट हुई। कुछ देर बाद सांसद मैडम पुलिस स्टेशन आई, लेकिन बिना शिकायत दिए चली गईं।

घटना के बाद स्वाति मालीवाल ने ना पुलिस में शिकायत दी और ना ही सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखी। तीन दिन बाद भी स्वाति मालीवाल सामने नहीं आईं। हालांकि मंगलवार को संजय सिंह ने अपने बयान से पुष्टि कर दी कि स्वाति मालीवाल के साथ दुर्व्यहार हुआ है। संजय सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा, 'एक बेहद निंदनीय घटना घटी। अरविंद केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालिवाल मुलाकात करने पहुंची थीं, वो ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थीं। तभी विभव कुमार (अरविंद केजरीवाल के PA) वहां आते हैं और वो स्वाति मालिवाल के साथ बेहद बदतमीजी और अभद्रता करते हैं। इस पूरे मामले की जानकारी स्वाति मालिवाल ने पुलिस को दी। केजरीवाल ने पूरी घटना को संज्ञान में लिया है और सख्त कार्रवाई करने को कहा है।'

यह भी पढ़ें: 'पूरे देश को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं कांग्रेस और लालू ', गिरिराज

Updated 16:23 IST, May 15th 2024