Published 16:49 IST, August 8th 2024
विनेश के डिस्क्वालिफाई होने पर स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- ये एक साजिश है, सिल्वर तो देना ही चाहिए
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसे साजिश करार दिया है।
Advertisement
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसे साजिश करार दिया है। स्वामी ने कहा कि विनेश को सिल्वर मेडल देने की मांग की साथ उनसे संन्यास का निर्णय वापस लेने का भी आग्रह किया।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर लिखा, "पेरिस ओलाम्पिक में विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करना अगर साजिश है तो सिल्वर न देना अन्याय। इस साजिश व अन्याय से दुःखी होकर कुश्ती की दुनिया से संन्यास लेना अत्यंत ही दुःखद है। विनेश फोगाट पर हम सभी देशवासियों को गर्व है। देश की आन- बान -शान के लिए विनेश को संन्यास का निर्णय वापस लेना चाहिए ।
CAS में दायर की अपील
29 साल की विनेश फोगाट ने उन्हें डिसक्वालिफाई किए जाने के IOC के फैसले को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में चुनौती दी है। विनेश ने CAS में अपील दायर की है। भारत की इस स्टार पहलवान ने उन्हें गोल्ड मैच खेलने की अनुमति देने या फिर संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील की है। अब ये खबर सामने आई है कि विनेश की अपील स्वीकार कर ली गई है और CAS जल्द इस मामले पर बड़ा ऐलान कर सकता है।
क्यों अयोग्य हुईं विनेश फोगाट?
बता दें कि विनेश फोगाट को कुश्ती कैटेगरी में तय सीमा से अधिक वजन होने के कारण डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। कुश्ती के नियमानुसार मैच वाले दिन हर रेसलर्स का वजन नापा जाता है। भारत की विनेश फोगाट 50 किलोग्राम कैटेगरी में थीं। बुधवार, 7 अगस्त को सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर जब उनका वजन किया गया तो वो 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा थीं। इसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। ये सबकुछ तब हुआ जब पूरा देश विनेश फोगाट के फाइनल मैच का इंतजार कर रहा था। पेरिस ओलंपिक में सिल्वर तो पक्का था ही लेकिन विनेश के लिए फैंस गोल्ड मेडल जीतने की दुआ मांग रहे थे।
इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: भारत के लिए खुशी की खबर, विनेश फोगाट जीत सकती हैं सिल्वर मेडल, जल्द होगा बड़ा ऐलान
16:49 IST, August 8th 2024