पब्लिश्ड 17:32 IST, May 16th 2024
UP News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पुलिस कस्टडी में युवक ने की खुदकुशी, पूछताछ के लिए आया था थाना
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चिपियाना चौकी से एक खुदकुशी का मामला सामने आया, जिसमें शख्स ने चौकी में बने बैरक में खुदकुशी कर ली। वहीं पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगे हैं।
Suicide Case: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चिपियाना चौकी से एक खुदकुशी का मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने चौकी में बने बैरक में ही खुदकुशी कर ली। वहीं मृतक के भाई ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने 5 लाख रुपए की मांग की थी और उसका मृतक भाई पहले ही पुलिस को 50 हजार रुपए दे चुका था।
वहीं, पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान योगेश कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला था लेकिन, काम के चलते वह चिपियाना में रहता था, यहां चिपियाना में वह एक बेकरी की दुकान में काम करता था।
चौकी में बने बैरक में कर ली खुदकुशी
जांच में बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने खुदकुशी की, उसपर उसके ही एक सहकर्मी ने कुछ आरोप लगाए थे, उसी जांच के चलते योगेश कुमार को पुलिस चौकी में बुलाया गया था। जहां आज सुबह करीब 10 बजे चौकी में बने बैरक में उसने खुदकुशी कर ली। जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपडेटेड 19:23 IST, May 16th 2024