sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:52 IST, January 2nd 2025

कोटा में पढ़ाई कर रहे छात्र की ट्रेन से गिरकर मौत : पुलिस

राजस्थान के बूंदी जिले में एक कोचिंग छात्र की ट्रेन से गिरने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार पीड़ित महाराष्ट्र का रहने वाला था।

Follow: Google News Icon
  • share
Murder representative image
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Representational

राजस्थान के बूंदी जिले में एक कोचिंग छात्र की ट्रेन से गिरने से मौत हो गयी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार पीड़ित महाराष्ट्र का रहने वाला था। उसने बताया कि केशव दास अमोल (18) का शव बुधवार सुबह बूंदी जिले में दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर मिला और उसके सिर पर चोट के निशान थे।

पुलिस ने बताया कि अमोल के पास कोई कागजात या सुसाइड नोट जैसी कोई चीज नहीं थी। उसने कहा कि अनुमान है कि अमोल ट्रेन से गिर गया और उसे चोट लगी।

पोस्टमार्टम के बाद बृहस्पतिवार को शव उसके पिता को सौंप दिया गया।

अमोल महाराष्ट्र के सांगली जिले का रहने वाला था और कोटा में अपनी मां के साथ रह रहा था।

लाखेरी पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक बाबूलाल नागर ने बताया, 'उसके पिता सदमे में थे और वह बयान देने में असमर्थ थे।'

पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।

अपडेटेड 23:52 IST, January 2nd 2025