sb.scorecardresearch

Published 21:18 IST, December 27th 2024

Earthquake CCTV: भूकंप के तेज झटकों से दहली कश्मीर की धरती, बहुत तेजी से हिले मकान

Earthquake News: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में रात 9 बजकर 6 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 रही।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share

Jammu Kashmir Earthquake: जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटकों को लोगों ने महसूस किया। रात करीब 9:06 बजे कुछ सेकंड के लिए कई झटके महसूस किए गए। जिसके बाद घबराए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। अभी तक कहीं से भी किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार जम्मू-कश्मीर के बारामूला में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 रही है। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। उन्होंने बताया कि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

इससे पहले बुधवार को हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रोहतक, सोनीपत, पानीपत, झज्जर और गुरुग्राम में दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर भूकंप के तेज झटकों से धरती कांप गई थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मांपी गई थी। 

ये भी पढ़ें: निगम बोध घाट पर होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, कांग्रेस की ओर से खड़गे ने की थी ये मांग

Updated 22:39 IST, December 27th 2024