अपडेटेड 10 October 2022 at 09:08 IST
सफलता की राह में मिली सीख की कहानी, प्रीती पाहुजा चावला की ज़ुबानी
अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनकी एक आंख का ऑपरेशन हुआ है और उम्मीद जताई कि “सब ठीक हो जाएगा।”
- भारत
- 2 min read

जो कोई यह कहता है कि आप केवल अपनी असफलताओं से सीख सकते हैं, सफलताओं से नहीं, उसे अभी तक सच्ची सफलता का स्वाद नहीं मिला है। सफलता की प्रेरणादायक कहानियां अक्सर हमें यह विश्वास दिलाती हैं कि सब कुछ सही है और आगे का रास्ता आसान होगा। परन्तु परिवर्तन ही जीवन की सच्चाई है और कब क्या होगा यह कोई नहीं जानता । सफलता कभी साथ न छोड़े, इसके लिए ज़रूरत है निरंतर प्रयास करते रहने की। प्रभावशाली और उद्यमी प्रीति पाहूजा चावला के अनुसार, सफलता के लिए जो कुछ भी सीखने की आवश्यकता होती है वह आपके प्रयास और आपकी यात्रा खुद ही सिखा देते हैं । प्रीति कहती हैं की उनका जीवन ही उनका बिज़नेस स्कूल था और उनकी यात्रा इस बात का प्रमाण है कि उसने कभी भी सीखना बंद नहीं किया।
हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रीति ने ऊधम और सफलता के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने अपनी यात्रा से क्या सीखा इसके बारे में भी बात की। उनकी कहानी अत्यंत प्रेरणादायक है । एक फैशन उद्यमी और प्रभावशाली व्यक्ति होने की अपनी यात्रा में, प्रीति ने कई बाधाओं को पार किया है और सफल होने के लिए कड़ी मेहनत की है। वह कहती हैं कि पहली सीख खुद पर विश्वास करना थी । प्रीति कहती है कि स्वार्थी होना उतना बुरा नहीं है जितना कि इसे बनाया जाता है। “सफर में बोहत सी चीज़ें आपको नीचे खींचती हैं; यदि आप अपने बारे में नहीं सोचते हैं और उन्हें आपको डिमोटिवेट करने देते हैं, तो आप बस अटके रहेंगे और प्रगति नहीं करेंगे”, कॉस्मेटिक ई-कॉमर्स ब्रांड, हॉटलश की संस्थापक प्रीति ने कहा ।
प्रीति के अनुसार, याद रखने लायक अगली महत्वपूर्ण बात यह है कि विरोधियों को जवाब देने में ऊर्जा बर्बाद न करें। प्रीति कहती है कि रिश्तेदारों और पड़ोसियों के साथ उसका अनुभव सुखद नहीं रहा है और उन्होंने खुद को हमेशा नकारात्मकता के घिरा हुआ पाया । वह स्वीकार करती है कि अपनी यात्रा के शुरुआती चरणों में या तो उन्होंने लोगों को कठोर प्रतिक्रिया दी या फिर उनकी बातों को दिल पर लिया । प्रीति का कहना है कि ऐसा करने से उनकी ही एनर्जी खर्च हुई । "एक दूरदर्शी और महत्वाकांक्षी इंसान के दिमाग में पहले से ही इतना कुछ चल रहा होता है की नकारात्मक लोगों को जगह देना आपका ध्यान लक्ष्य से भटका देगा ।
आज प्रीति एक फैशन इन्फ्लुएंसर हैं और उनका अपना कॉस्मेटिक लेबल 'हॉटलैश' है। प्रीति आज जहां है वहां पहुंचने के लिए उन्होंने वास्तव में कड़ी मेहनत की है । इंस्टाग्राम पर उनके 177k फॉलोअर्स हैं और उनका बिजनेस भी तेजी से कामयाब हो रहा है। वह एक बहुत अच्छी मां हैं जो अपने बच्चे के लिए एक आदर्श उदाहरण स्थापित कर रही हैं। वह अपनी सीख को अपने फॉलोअर्स तक पहुंचाकर अच्छा काम भी कर रही हैं।
हम आशा करते हैं कि प्रीति असीमित सफलता प्राप्त करे और दूसरों को सफल होने के लिए प्रेरित करती रहे।
Published By : Digital Desk
पब्लिश्ड 23 September 2021 at 09:08 IST