sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:10 IST, January 13th 2025

कुंभ मेले के लिए जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर पथराव, टूटे खिड़की के शीशे; दशहत में यात्री

ट्रेन में मौजूद ज्यादातर लोग प्रयागराज के महाकुंभ के लिए जा रहे हैं। यात्रियों ने पथराव की घटना के बाद टूटे हुए शीशे के वीडियो बनाकर पर पोस्ट किए हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Stone Pelting on Tapti Ganga Express
Stone Pelting on Tapti Ganga Express | Image: Republic

Stone Pelting on Tapti Ganga Express: महाराष्ट्र के जलगांव में एक ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है। ताप्ती गंगा एक्सप्रेस सूरत से छपरा की ओर जा रही थी, उसी दौरान जलगांव में ट्रेन पर पत्थर फेंके गए। यह ट्रेन महाकुंभ के लिए जा रही थीं।

पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है। वहीं, मौके से कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आई है, जिसमें खिड़की का शीशा टूटा हुआ भी नजर आ रहा है। 

पथराव से खिड़की का कांच टूटा

जलगांव रेलवे पुलिस के अधिकारी के मुताबिक ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन सूरत से छपरा की ओर जा रही थीं। जलगांव स्टेशन से रवाना होने के दो-तीन किलोमीटर बाद ट्रेन पर पत्थर फेंका गया। घटना में ट्रेन के B6 कोच की एक खिड़की का शीशा टूट गया, जिसकी वजह से ट्रेन में कांच बिखर गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी को भी चोट नहीं लगी।

दहशत में दिखे यात्री

बताया जा रहा है कि ट्रेन में मौजूद ज्यादातर लोग प्रयागराज के महाकुंभ के लिए जा रहे हैं। यात्रियों ने पथराव की घटना के बाद टूटे हुए शीशे के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं।

एक यात्री ने बताया कि हम सूरत से प्रयागराज के लिए निकले हैं। जलगांव से करीब 3 किलोमीटर आगे आसामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन पर पत्थर फेंका गया। उन्होंने पीएम मोदी से लेकर रेल मंत्री और मुख्यमंत्री से यात्रियों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना को लेकर रेलवे की ओर से बताया गया है कि ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के जलगांव रेलवे स्टेशन से रवाना होने पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर फेंककर ट्रेन की बोगी का शीशा तोड़ दिया। हादसे में किसी को चोट नहीं आई है।मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

वहीं, DRM भुसावल ने घटना के संबंध में एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा,, “हमें ट्रेन नंबर 19045 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर पथराव की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा अफसोस है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमारे ऑन-ड्यूटी टिकट-चेकिंग स्टाफ द्वारा तुरंत कार्रवाई की गई। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि केवल एक बाहरी खिड़की का पैनल क्षतिग्रस्त हुआ, जबकि उसी का आंतरिक पैनल बरकरार रहा। इससे यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ।" उन्होंने बताया कि मामले की जांच RPF द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़ें: आस्था ही नहीं, अर्थव्यवस्था का भी महा मेला है महाकुंभ; छप्पर फाड़ होगी सरकार की कमाई

अपडेटेड 07:10 IST, January 13th 2025