sb.scorecardresearch

Published 23:48 IST, December 24th 2024

दिल्ली में क्रिसमस के जश्न पर ट्रैफिक के खास इंतजाम, पुलिस अलर्ट; शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती

दिल्ली में क्रिसमस और नए साल के मौके पर किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Police issues traffic advisory for Christmas
दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी | Image: ANI

Traffic Advisory News: दिल्ली में क्रिसमस और नए साल के मौके पर किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। चर्च, मॉल और बाजारों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ खास अभियान भी शुरू किया गया है। 

पुलिस ने बताया कि सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल (गोल डाक खाना), सेंट थॉमस चर्च (मंदिर मार्ग), सेंट मार्टिन चर्च (दिल्ली कैंट) और सेंट मैरी कनानाया चर्च (वसंत कुंज) जैसे प्रमुख चर्चों में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। जरूरत के अनुसार ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल के आसपास ट्रैफिक प्रतिबंध लगाए गए हैं। 

रूट डायवर्जन और ट्रैफिक एडवाइजरी 

शेख सराय से हौज रानी तक सभी मध्य कट बंद रहेंगे। प्रेस एन्क्लेव रोड पर भारी वाहनों और बसों की अनुमति नहीं दी जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और रूट डायवर्जन का ध्यान रखें, ताकि जश्न का मजा बिना किसी रुकावट के लिया जा सके। 

इन मार्गों का करें इस्तेमाल

  • चिराग दिल्ली से कुतुब मिनार जाने वाले: एमबी रोड के जरिए महरौली और खानपुर रेड लाइट टी पॉइंट का इस्तेमाल करें।
  • IIT फ्लाईओवर से प्रेस एन्क्लेव जाने वाले: अरबिंदो मार्ग से एमबी रोड होते हुए लाडो सराय का रुख करें।
  • पुष्प विहार जाने वाले: सार्वजनिक बसों को एमबी रोड और एशिय मार्केट रेड लाइट से पुष्प विहार तक जाने की अनुमति नहीं होगी।

कुछ जगह यातायात डायवर्ट

एक अधिकारी ने कहा- 'हमने पिछले साल गोल डाकखाना के पास सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल में कम संख्या में लोगों को आते देखा था। हालांकि, हमने इलाके में पर्याप्त संख्या में कर्मियों को तैनात किया है। वे इलाके में सुचारू आवाजाही के लिए यातायात को साफ रखेंगे। शहर के जिन चर्चों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है, उनमें सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल, सेंट थॉमस चर्च (मंदिर मार्ग), सेंट मार्टिन चर्च (दिल्ली छावनी), सेंट थॉमस चर्च (आर के पुरम) और सेंट मैरी चर्च (वसंत कुंज) शामिल हैं। जरूरत के हिसाब से कुछ हिस्सों पर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।' 

यह भी पढ़ें : Delhi News: दिल्ली-NCR में बारिश के बाद सर्द हवाओं ने छुड़ाई कंपकपी

Updated 23:48 IST, December 24th 2024