sb.scorecardresearch

Published 13:11 IST, August 2nd 2024

सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की प्रॉपर्टी पर ED का एक्शन, करोड़ों की संपत्ति जब्त करने पहुंची टीम

सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा के खिलाफ ईडी ने जबरदस्त एक्शन लिया है। लखनऊ में उनकी करोड़ों की प्रॉपर्टी को सीज करने के लिए ईडी की टीम पहुंची है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
ED Action in SP MP Babu Singh Kushwaha's Property worth crores.
सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की करोड़ों की संपत्ति पर ईडी का एक्शन। | Image: Republic

उत्तर प्रदेश के जौनपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) का बड़ा एक्शन सामने आई है। ED की टीम सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा के करोड़ों की प्रॉपर्टी जब्त करने के लिए लखनऊ पहुंची है। बता दें, ईडी की टीम बुलडोजर के साथ कानपुर रोड पहुंची है। 

ED लखनऊ के लखनऊ के कानपुर रोड स्थित स्कूटर इंडिया के सामने सपा सांसद के अवैध निर्माण को गिराने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंची। बता दें, जौनपुर सपा सांसद के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है। इसी मामले में ईडी की कार्रवाई जारी है। NRHM के मामले में सपा सांसद जेल भी जा चुके हैं।

2024 के चुनाव में मिली थी जीत

बता दें, जौनपुर सांसद ने लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को शिकस्त देकर जीत का परचम लहराया था। 

अखिलेश यादव ने नए संसद भवन में पानी टपकने पर कसा तंज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के बीच जब कथित तौर पर नए संसद भवन की छत टपकने लगी तो विरोधियों ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को घेर लिया है। समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने यहां तक कह दिया है कि क्यों ना पुरानी संसद में चला जाए। अखिलेश यादव ने पुराने संसद भवन को नए से बेहतर बताया है।

लोकसभा सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को कथित रूप से संसद परिसर के भीतर छत से पानी टपकने का एक वीडियो शेयर किया है। अखिलेश ने लिखा है- 'इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों ना फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है।' सपा प्रमुख ने हमला बोलते हुए कहा कि 'जनता पूछ रही है कि बीजेपी सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनाई गई डिजाइन का हिस्सा होता है या फिर…'

इसे भी पढ़ें: Bihar: NEET UG पेपर लीक मामले में पप्पू यादव ने कर डाली बड़ी मांग, कहा- '20 साल में किस-किस ने...'

Updated 15:06 IST, August 2nd 2024