sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:21 IST, October 30th 2023

अखिलेश यादव की ‘PDA यात्रा’ में सपा नेता को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

Samajwadi PDA Yatra के दौरान अचानक सपा नेता रवि भूषण राजन की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद तुरंत उनको मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों में उनकी मौत की पुष्टि की।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
SP leader Ravi Bhushan Rajan

(iMAGE: X- @samajwadiparty)
SP leader Ravi Bhushan Rajan (iMAGE: X- @samajwadiparty) | Image: self

Samajwadi PDA Yatra: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सोमवार को उत्तर प्रदेश में 'समाजवादी PDA यात्रा' में शामिल हुए। सपा की 'PDA यात्रा' की बात करें, तो पूरे उत्तर प्रदेश में ये यात्रा निकाली जा रही है। इसी बीच एक दुखद खबर सामने आई कि सपा नेता रवि भूषण राजन (Ravi Bhushan Rajan) साइकिल यात्रा के दौरान निधन हो गया। 

स्टोरी की 3 बड़ी बातें...

  • अखिलेश यादव की 'समाजवादी PDA यात्रा'
  • 'PDA यात्रा' के दौरान हार्ट अटैक से रवि भूषण राजन की मौत
  • समाजवादी पार्टी ने रवि भूषण राजन के दी श्रद्धांजलि

साइकिल यात्रा के दौरान बिगड़ी रवि भूषण राजन की तबीयत

साइकिल यात्रा के दौरान अचानक सपा नेता रवि भूषण राजन की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद तुरंत उनको मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों में उनकी मौत की पुष्टि की। जानकारी के मुकाबिक रवि भूषण राजन की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई। 

समाजवादी पार्टी ने रवि भूषण राजन को दी श्रंद्धांजलि

समाजवादी पार्टी ने रवि भूषण राजन ने निधन पर श्रंद्धांजलि अर्पित की है। सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया गया, “लखनऊ के केकेसी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविभूषण यादव राजन का आकस्मिक निधन, अत्यंत दुःखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। भावभीनी श्रद्धांजलि !”

इससे पहले अखिलेश यादव बताया कि पिछले कई दिनों से समाजवादी साथी लगातार यात्रा कर रहे हैं और 5000 किलोमीटर से ज्यादा चल चुके हैं। पार्टी के विधायक, संगठन के लोग और पार्टी के नेता अपने जिलों में इस यात्रा में शामिल हुए।

अखिलेश यादव यहां तक दावा कर रहे हैं कि 'PDA यात्रा' में बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं और पार्टी को समर्थन मिल रहा है। समर्थन मिलने के बाद बीजेपी का लोकसभा से सफाया होगा।

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव की 'PDA यात्रा' पर कांग्रेस का तंज, कहा- 'आपको जो करना चाहिए था, वो आप नहीं कर पाए...'

अपडेटेड 19:21 IST, October 30th 2023