sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:12 IST, January 23rd 2025

'हमें बलात्कार के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए', कोलकाता रेप-मर्डर केस पर बोलीं खुशबू सुंदर; सभी पार्टियों से की अपील

खुशबू ने कहा कि लोग भूल जाते हैं कि महिला की गरिमा छीनी गई वह जीवन भर इन घावों, इस दर्द को झेलेगी और इस पर बहस करते हैं कि किस राजनीतिक दल का शासन था।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Kushboo Sundar
Kushboo Sundar | Image: Republic

Khushboo Sundar At Republic India Women's Summit: गुरुवार (23 जनवरी) को रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने इंडिया वुमन समिट का शानदार आयोजन किया। इसमें कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत कर महिलाओं से जुड़े तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी। एक्टिंग की दुनिया से राजनीति में आईं खुशबू सुंदर ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और फिल्म से लेकर राजनीति जगत में महिलाओं की स्थिति पर खुलकर बात की।

इंडिया वुमन समिट में खुशबू सुंदर से कोलकाता में घटी आरजी कर घटना और उस पर CM ममता बनर्जी के रवैये और बयान पर सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा कि बलात्कार एक ऐसा मुद्दा है, जिसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।  

'हमें शर्म से सिर झुका लेना चाहिए, जब...'

खुशबू सुंदर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो हुआ... मैं एक महिला के रूप में हर राजनीतिक पार्टी को एक संदेश देना चाहती हूं। जब किसी महिला के साथ बलात्कार होता है या वह ऐसी भयावह घटना से गुजरती हैं। मुझे लगता है कि ऐसे मामलों को इस तरह से नहीं देखना चाहिए कि किस पार्टी के शासन में हुआ या किस राज्य में हुआ है।

उन्होंने कहा कि एक महिला इस तरह की घटना का सामना करती है क्योंकि हम सभी ने इसे किसी और के कंधों पर डालने की कोशिश की है। इस तरह की घटनाओं पर हमें शर्म से सिर झुका लेना चाहिए और कहना चाहिए कि इस देश की एक महिला के साथ बलात्कार हुआ है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किस राज्य से है।

'बलात्कार के मुद्दे पर राजनीति देख सच में गुस्सा आता है'

खुशबू ने कहा कि मुझे लगता है कि हम सभी को यह समझने की जरूरत है कि इस देश की महिलाओं को सुरक्षित रहने की जरूरत है। इसके लिए हम विभिन्न राजनीतिक दलों को एक साथ आने की जरूरत है बजाए इसके कि राजनीतिक ड्रामा करें और कहें कि यह लड़की या इस महिला का बलात्कार हुआ क्योंकि यह BJP शासित राज्य है, यह कांग्रेस शासित राज्य में हुआ।  यह कुछ ऐसा है जो मुझे सच में गुस्सा दिलाता है।

उन्होंने कहा कि लोग भूल जाते हैं कि महिला की गरिमा छीन ली गई है। वह जीवन भर इन घावों, इस दर्द को झेलेगी और हम इस बात पर बहस करना शुरू कर देते हैं कि किस राजनीतिक पार्टी का शासन है। यह कुछ ऐसा है जिस पर हमें फुल स्टॉप लगाने की जरूरत है।

'हम ममता बनर्जी को दीदी कहते हैं, जब वो...'

आरजी कर मामले पर खुशबू ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो कुछ हुआ... वह अत्यंत पीड़ादायक है। ममता बनर्जी जैसे कद की एक राजनीतिक नेता को पश्चिम बंगाल में जो कुछ हुआ, उसके लिए इस तरह की तर्कहीन, गैरजिम्मेदाराना प्रतिक्रिया देते हुए देखना पीड़ादायक है। क्योंकि हम उन्हें दीदी कहते हैं और दीदी वह होती हैं, जिनका आप एक मां के रूप में सम्मान करते हैं। जब वो कहती हैं कि ऐसा हर दूसरे राज्य में होता है और आप इसमें शामिल लोगों को बचाने की कोशिश करते हैं। इससे मुझे बहुत दुख पहुंचा।

यह भी पढ़ें: 'कोई कमर पर हाथ रखता है पलटकर मारती हूं थप्पड़', रिपब्लिक समिट में बोलीं खुशबू सुंदर; कहा- महिलाएं समझती हैं गुड टच और बैड टच

अपडेटेड 21:12 IST, January 23rd 2025