अपडेटेड 17 April 2025 at 15:45 IST
Gujarat: ओवरटेक करने के दौरान बस और ऑटो में भीषण भिड़ंत, 6 लोगों की मौके पर मौत
गुजरात के पाटन जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां राज्य परिवहन बस और ऑटोरिक्शा की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है।
- भारत
- 2 min read

गुजरात के पाटन जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां राज्य परिवहन बस और ऑटोरिक्शा की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना सुबह करीब 11 बजे सामी-राधनुर हाइवे पर हुई। जानकारी के मुताबिक राज्य परिवहन बस हिम्मतनगर से मताना मध जा रही थी, तभी उसने सामी-राधनपुर राजमार्ग पर सामीना गोचनद के पास एक रिक्शा को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि रिक्शा का पिछला हिस्सा मुड़ गया। बस रिक्शा को टक्कर मारते हुए सड़क से नीचे उतर गई थी।
अधिकारी के मुताबिक शुरूआती जांच से ऐसा लग रहा है कि वाहन ने ओवरटेक करने की कोशिश की और फिर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते टक्कर हो गई। टक्कर के चलते बस में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। बीजेपी नेता और राधनपुर से विधायक लविंगजी ठाकोर ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और बताया कि ऑटोरिक्शा में सवार सभी 6 यात्रियों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि हम जांच कर रहे हैं कि आखिर हादसे की असल वजह क्या है।
इसी साल फरवरी में पाटन में डूबने से हुई थी 5 लोगों की मौत
पाटन जिले में फरवरी में भी ऐसा हादसा सामने आया था। यहां के चाणस्मा के वडावली गांव में एक झील में डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में 2 बच्चे और 1 महिला भी शामिल थी। पुलिस ने कहा था कि ये लोग बकरियां चराने के लिए झील के किनारे पहुंचे थे। इसी दौरान एक लड़की का पैर फिसल गया था और वह झील में गिर गई थी। इसके बाद लड़की को बचाने के लिए अन्य लोग बारी-बारी झील में उतरे, जिसकी वजह से वे भी डूब गए।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 17 April 2025 at 15:45 IST