Published 15:56 IST, November 15th 2024
लॉरेंस के लिस्ट में श्रद्धा के 35 टुकड़े करने वाला आफताब, बाबा सिद्दीकी के शूटर ने किया खुलासा
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए शूटर शिवकुमार गौतम ने पुलिस पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासा किया है।
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए शूटर शिवकुमार गौतम ने पुलिस पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासा किया है। उसने पुलिस को बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला पर हमले की योजना बना रहा था। आफताब तिहाड़ में बंद है और वहीं उसकी हत्या का प्लान बनाया जा रहा था। आपको बता दें श्रद्धा वॉल्कर की 2022 में राजधानी दिल्ली में हत्या कर दी गई थी।
अफताब पूनावाला, श्रद्धा वॉल्कर का लिव इन पार्टनर था। हत्या के बाद उसने अपराध को छुपाने के लिए उसने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर दिए थे। कुछ दिनों तक उसे फ्रिज में रखा और फिर एक-एक कर दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में उसे फेंक दिया था। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। श्रद्धा महाराष्ट्र की रहने वाली थी।
लॉरेंस का गुर्गा शुभम लोनकर करने वाला था पूनावाला पर हमला
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी बड़ी जानकारी हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि श्रद्धा वारकर हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला भी लॉरेंश बिश्नोई गैंग के निशाने पर था। इस बात का खुलासा बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा ने अपने कबूलनामे में किया है। उसने बताया कि बिश्नोई गिरोह के सदस्य शुभम लोनकर ने पूनावाला पर हमला करने के बारे में चर्चा की थी। लेकिन बाद में कड़ी सुरक्षा को देखते हुए उसने मारने का प्लान ड्रॉप कर दिया गया था।
बढ़ा दी गई तिहाड़ की सुरक्षा
तिहाड़ सूत्रों ने जानकारी दी है कि जेल प्रशासन मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए श्रद्धा वाकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट है। आफताब पूनावाला तिहाड़ जेल नंबर-4 में बंद है। तिहाड़ सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है।
क्या है श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड?
मई 2022 में वसई की रहने वाले श्रद्धा वाल्कर की दिल्ली में उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने हत्या करके टुकड़े कर दिए थे। इन टुकड़ों को उसने फ्रिज में रखा था। मामला मीडिया में बहुत चर्चित हुआ था। राजनीतिक दलों ने इस घटना को सांप्रदायिक रंग भी दिया गया था। मामला नवंबर 2022 में सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने आफताब को गिरफ्तार कर लिया। आफताब तिहाड़ जेल में बंद है। अभी यह केस कोर्ट में चल रहा है। इसकी जांच अभी भी जारी है।
Updated 15:56 IST, November 15th 2024