sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:09 IST, January 15th 2025

AAP विधायक नरेश बाल्यान को झटका, मकोका मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की

आप विधायक नरेश बाल्यान से जुड़े मकोका मामले में राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
AAP leader Naresh Balyan
AAP leader Naresh Balyan | Image: nareshbalyanmla/ Instagram

अखिलेश राय

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को बड़ा झटका लगा है। आप विधायक नरेश बाल्यान से जुड़े मकोका मामले में राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी है। बाल्यान की ओर से मकोका मामले में जमानत के लिए याचिका दायर की गई थी।

राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप विधायक नरेश बाल्यान की ओर से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल के लिए दस्तावेजों पर दस्ताखत करने की मांग वाली याचिका पर नोटिस जारी किया है। राउज ऐवन्यू कोर्ट ने नरेश बालियान की याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। मामले की सुनवाई कल होगी।

आप नेता नरेश बाल्यान ने बैंक खाता खोलने के लिए दस्तावेजों पर दस्ताखत करने और दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए आवश्यक अन्य दस्तावेजों पर दस्ताखत करने की इजाजत मांगी है।

गवाहों के बयानों के आधार पर बाल्यान की गिरफ्तारी- दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने कहा मामले में 28 अगस्त 2024 को FIR दर्ज की गई थी, मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है जो न्यायिक हिरासत में है, नरेश बाल्यान मामले में चौथे आरोपी हैं।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि गवाहों के बयान के आधार पर नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी हुई है। गवाह ने अपने बयान में कहा था कि कपिल सांगवान उर्फ नंदू के नेतृत्व में सिंडीकैड चला रहे हैं, इनका काम पोटेंशियल लोगों का पता लगाना था और सांगवान के पैसों से प्रॉपर्टी खरीदता था।

इसे भी पढ़ें: Bihar: CM नीतीश की महागठबंधन में एंट्री पर लालू परिवार में फूट

अपडेटेड 16:09 IST, January 15th 2025