Published 23:02 IST, December 6th 2024
शिंदे ने भाजपा से गृह विभाग मांगा, विभाग आवंटन पर बातचीत जारी: शिवसेना विधायक
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से गृह विभाग की मांग की है और विभागों के आवंटन पर बातचीत फिलहाल जारी है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से गृह विभाग की मांग की है और विभागों के आवंटन पर बातचीत फिलहाल जारी है। शिवसेना विधायक भरत गोगावले ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शिवसेना प्रमुख शिंदे के सहयोगी गोगावले ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार 11 से 16 दिसंबर के बीच होने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से ठीक पहले होगा। विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से नागपुर में शुरू होगा।
गोगावले ने कहा, “जब देवेंद्र फडणवीस (शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में) उपमुख्यमंत्री थे, तब उनके पास भी गृह विभाग था। साहेब (शिंदे) ने गृह विभाग की मांग की है और (विभाग आवंटन पर) बातचीत जारी है।”
यह पूछे जाने पर कि मांग किससे की गई है, गोगावले ने कहा कि शायद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से।
रायगढ़ जिले के महाड से विधायक ने कहा कि पिछली महायुति सरकार में शिवसेना के पास जो विभाग थे, उन्हें बदलने की कोशिश की जा रही है। गोगावले ने उम्मीद जताई कि विभाग आवंटन पर बातचीत अगले दो दिनों में पूरी हो जाएगी।
Updated 23:02 IST, December 6th 2024