अपडेटेड 22 December 2022 at 13:31 IST
Sheena Bora Murder Case: बांद्रा कोर्ट ने इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवर को दी बेल; सरकारी गवाह बना श्यामवर राय जल्द आएगा बाहर
Sheena Bora Murder Case: शीना बोरा हत्याकांड के मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी का ड्राइवर और सरकारी गवाह बना श्यामवर राय जल्द ही जेल से बाहर आ जाएगा।
- भारत
- 2 min read

Sheena Bora Murder Case: शीना बोरा हत्याकांड के मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी का ड्राइवर और सरकारी गवाह बना श्यामवर राय जल्द ही जेल से बाहर आ जाएगा। कोर्ट ने उसे आर्म्स एक्ट केस में भी बेल दे दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हत्या के मामले में उसे पहले ही जमानत मिल गई थी। ऐसे में वो जमानत की औपचारिकता पूरी होने के बाद जेल से बाहर होगा।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शीना बोरा मर्डर केस में सरकारी गवाह बने आरोपी इंद्राणी के ड्राइवर श्यामवर राय जल्द ही जेल से बाहर आएगा। बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उन्हें आर्म्स एक्ट मामले में भी जमानत दे दी है। हत्या के मामले में उसे पहले ही जमानत मिल चुकी थी। जमानत की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वह जेल से बाहर आएगा।
Accused turned Approver in Sheena Bora murder case, Indrani's driver Shyamvar Rai to walk out of jail soon as Bandra Magistrate Court grants him bail in Arms Act case too. He was already given bail in the murder case. He'll come out of jail after completing bail order formalities
— ANI (@ANI) December 22, 2022
दरअसल, शीना बोरा के मर्डर को अंजाम देने वाले हथियार को ठिकाने लगाने के लिए राय को 2015 में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोप है कि वो हथियार इंद्राणी मुखर्जी ने ही अपने ड्राइवर को दिया था। याद दिला दें कि इंद्राणी इस मामले में मुख्य आरोपी है।
गौरतलब है कि शीना बोरा मर्डर केस में श्यामर राय ने अगस्त 2015 में कई बड़े खुलासे किए थे। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी, पूर्व पति संजय खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय को गिरफ्तार किया था।
Advertisement
शीना बोरा मर्डर केस
साल 2012 में 2 मई को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के जंगलों में पुलिस को एक क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था। लेकिन कुछ सालों तक मामला उजागर नहीं हुआ। हालांकि 21 अगस्त 2015 में पुलिस ने इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवर को हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस द्वारा सख्ती से की गई पूछताछ में उसने कबूला कि शीना बोरा मर्डर केस में इंद्राणी मुखर्जी आरोपी थी। फिर पुलिस ने 25 अगस्त 2015 में इंद्राणी को गिरफ्तार किया। पुलिस की जांच में क्षत-विक्षत शव शीना का निकला। इसके बाद इंद्राणी मुखर्जी से हुई पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल किया।
यह भी पढ़ें: Corona के खतरे पर देश के सबसे बड़े अस्पताल AIIMS के डॉक्टर ने दी थोड़ी 'राहत', बोले- 'गंभीर समस्या की संभावना नहीं'
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 22 December 2022 at 13:28 IST