पब्लिश्ड 10:32 IST, September 23rd 2024
थैले में पेशाब कर बेचता रहा फल... महाराष्ट्र में अली खान की शर्मनाक हरकत, VIDEO देख खौल उठेगा खून
फल विक्रेता ने प्लास्टिक की थैली में पेशाब किया। इसके बाद उसने पेशाब से भरे प्लास्टिक बैग को ठेले पर ही रख दिया। उसने अपने हाथ भी नहीं धोए और...
Maharashtra News: गाजियाबाद में पेश मिलाकर जूस पिलाने का मामला अब तक ठंडा नहीं पड़ा था। इस बीच महाराष्ट्र से ऐसी ही एक और घिनौनी घटना सामने आ गई। यहां फल बेचने वाले अली खान ने अपने ठेले के पास खड़े होकर प्लास्टिक बैग में पेशाब किया। फिर वह उन्हीं हाथों से ग्राहकों को फल बेचने लगा।
मामला सामने आने के बाद इस पर हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को अली खान के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
थैली में किया पेशाब, फिर…
मामला महाराष्ट्र के डोंबिवली इलाके का बताया जा रहा है। डोंबिवली के निलजे इलाके में अली खान फल का ठेला लगता है। सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखने मिल रहा है कि फल विक्रेता ने प्लास्टिक की थैली में पेशाब किया। इसके बाद उसने पेशाब से भरे प्लास्टिक बैग को ठेले पर ही रख दिया। उसने अपने हाथ भी नहीं धोए और उन्हीं हाथों से ग्राहकों को फल देने लगा। जब वह थैली में पेशाब कर रहा था तब आसपास से महिलाएं भी गुजर रही थीं।
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
वीडियो के सामने आने और वायरल होने के बाद लोग इसे देख घिन्न से भर गए। मांग की जाने लगी कि इस तरह की घटिया हरकत करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो आरोपी पर एक्शन हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मानपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान अली खान के रूप में हुई है। वीडियो निलजे इलाके का है। अधिकारी ने कहा कि खान को भारतीय न्याय संहिता की धारा 271 (लापरवाही से काम करने से जीवन के लिए खतरनाक बीमारी का संक्रमण फैलने की आशंका), धारा 272 (दुर्भावनापूर्ण कार्य जिससे जीवन के लिए खतरनाक बीमारी का संक्रमण फैलने की आशंका हो) और धारा 296 (अश्लीलता) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले थूक वाली रोटी से लेकर पेशाब में जूस मिलाने जैसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिस पर लोगों का गुस्सा भी फूटता है। फिर भी इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही।
अपडेटेड 10:32 IST, September 23rd 2024