sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:49 IST, September 1st 2024

शाह ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से बात की; बारिश, बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया

Delhi News: हैदराबाद समेत तेलंगाना के कई इलाकों में रविवार को भी भारी बारिश जारी रही।

Follow: Google News Icon
  • share
Census Delay: Amit Shah Announces Postponement and Self-Enumeration Portal Awaited
Amit Shah | Image: PTI

New Delhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से बात की और दोनों राज्यों में भारी बारिश एवं बाढ़ के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

शाह ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों - आंध्र प्रदेश के एन. चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के ए. रेवंत रेड्डी - को बारिश एवं बाढ़ से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।

हैदराबाद समेत तेलंगाना के कई इलाकों में रविवार को भी भारी बारिश जारी रही। मुख्यमंत्री रेड्डी ने स्थिति की समीक्षा के लिए मंत्रियों, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ आपात बैठक की।

तेलंगाना के पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में, पिछले दो दिनों में हुई अभूतपूर्व बारिश के कारण कई स्थानों पर, विशेषकर विजयवाड़ा और उसके आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हुआ है, जबकि राज्यभर में 17,000 प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से बात की और दोनों राज्यों में भारी बारिश एवं बाढ़ के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने उन्हें केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

तेलंगाना के महबूबाबाद और खम्मम जिलों में रविवार को बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य के बह जाने की आशंका है।

दक्षिण मध्य रेलवे के अंतर्गत कई स्थानों पर रेल पटरियों पर जलभराव की सूचना है। 99 ट्रेनें रद्द कर दी गईं, चार आंशिक रूप से रद्द की गईं और 54 का मार्ग बदल दिया गया।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री को तेलंगाना के खम्मम में गंभीर स्थिति के बारे में सूचित किया है।

उन्होंने कहा कि शाह के आदेश के बाद, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के नौ दलों को तेलंगाना भेजा गया है।

ये भी पढ़ेंः 'गुंडे-बलात्कारियों के हाथों में बंगाल, ममता बनर्जी सूत्रधार', सुवेंदु अधिकारी के टीएमसी पर गंभीर आरोप

अपडेटेड 22:49 IST, September 1st 2024