Published 17:35 IST, December 15th 2024
शाह की नक्सलियों से अपील, कहा- हथियार त्यागें, आपका पुनर्वास हमारी जिम्मेदारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को नक्सलियों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की और कहा कि उनका पुनर्वास सरकार की जिम्मेदारी है।
शाह की नक्सलियों से अपील, कहा- हथियार त्यागें, आपका पुनर्वास हमारी जिम्मेदारी | Image:
PTI
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को नक्सलियों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की और कहा कि उनका पुनर्वास सरकार की जिम्मेदारी है। अमित शाह ने स्थानीय खेल आयोजन ‘‘बस्तर ओलंपिक’’ को संबोधित करते हुए दावा किया कि मार्च 2026 तक देश माओवादियों से मुक्त हो जाएगा।
अमित शाह ने कहा कि…
उन्होंने कहा, ‘‘मैं नक्सलियों से अपील करता हूं कि कृपया आगे आएं। हथियार छोड़ दें, आत्मसमर्पण करें और मुख्यधारा में शामिल हों। आपका पुनर्वास हमारी जिम्मेदारी है।’’
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 17:35 IST, December 15th 2024