sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 16:49 IST, June 19th 2024

गौतमबुद्ध नगर में बरपा भीषण गर्मी का कहर, 24 घंटे में 14 लोगों की मौत; नोएडा में हाहाकार

Gautam Buddha Nagar News: गौतमबुद्ध नगर में भीषण गर्मी का कहर जारी है।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Noida police
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: X/ Noida Police
Advertisement

Gautam Buddha Nagar News: गौतमबुद्ध नगर में भीषण गर्मी का कहर जारी है। बताया जा रहा है कि 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हो गई है। अभी तक इनकी मौतों का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इन लोगों की मौत हीट वेव की वजह से हुई है।

ये है पूरा मामला

मौत का सही कारण जानने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जानकारी के अनुसार करीब 6 से 7 अज्ञात शव अस्पताल भेजे गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि भीषण गर्मी की वजह ये मौतें हुई हैं।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि PM के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। आपको बता दें कि  थाना सेक्टर 142, एक्सप्रेस वे थाना, थाना सेक्टर 24, थाना सेक्टर 58, कोतवाली 39, फेज 2 थाना, कोतवाली सेक्टर 126, फेज 1 थानों में ये शव मिले हैं। 24 घंटे में करीब 14 शव जिला अस्पताल पहुंचे।

वहीं, दूसरी ओर नोएडा जिला हॉस्पिटल की CMS रेनू अग्रवाल का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि इन मौतों का कारण गर्मी और लू भी हो सकता है। PM के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

IMD ने बताया कब दस्तक देगा मॉनसून

मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश को लेकर राहत भरी खबर दी। IMD ने बताया कि दिल्ली NCR में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। 30 जून के आसपास दिल्ली एनसीआर में मानसून के आने की उम्मीद है। आज भी हम दिल्ली में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश की गतिविधि की उम्मीद कर सकते हैं।

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दिल्ली में बुधवार शाम से मौसम के रूख में बदलाव देखा जा सकता है। मगर झमाझम बारिश के लिए 30 जून तक का इंतजार करना पड़ेगा। पूर्व की तरफ एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है जिसकी वजह से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा इन सभी राज्यों में अरब सागर से नमी आ रही है। इस वजह से हीट वेव की स्थिति थोड़ी कम होने की संभावना है।

ये भी पढ़ेंः गोलियों की आवाज से थर्राया जम्मू कश्मीर, हो रही ताबड़तोड़ फायरिंग... 2 आतंकी ढेर; पुलिसकर्मी भी घायल

16:20 IST, June 19th 2024