sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:25 IST, January 5th 2025

तमिलनाडु में बांग्लादेश के सात नागरिक हिरासत में लिए गए

तमिलनाडु के इरोड स्थित कारखानों में काम करने वाले बांग्लादेश के सात नागरिकों को हिरासत में लिया गया है।

Follow: Google News Icon
  • share
 Seven Bangladeshi citizens detained in Tamil Nadu
Seven Bangladeshi citizens detained in Tamil Nadu | Image: ANI / प्रतीकात्मक

तमिलनाडु के इरोड स्थित कारखानों में काम करने वाले बांग्लादेश के सात नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इन बांग्लादेशियों के पास पासपोर्ट और वीजा नहीं था, इसलिए उन्हें पकड़ा गया।

पुलिस के अनुसार, भारत के उत्तरी भागों से आये श्रमिक अपने परिवारों के साथ पेरुन्दुरई स्थित कारखानों में काम कर रहे थे।

पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों के साथ मिलकर वेप्पमपलायम, वल्लीपुरथनपलायम, पेरुंदुरई और पेरुंदुरई तालुका के अन्य स्थानों पर अचानक छापेमारी की, जिसके बाद पता चला कि सात बांग्लादेशी नागरिक बिना पासपोर्ट या वीजा के कारखानों में काम कर रहे थे।

सभी बांग्लादेशियों को पेरुंदुरई पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि क्या वे क्षेत्र में और उसके आसपास किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल थे।

तमिलनाडु में ऐसे बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ने के लिए अभियान जारी है। पिछले साल भी इरोड और आसपास के इलाकों में कई लोगों को पासपोर्ट या वीजा न होने की वजह से हिरासत में लिया गया था।

इसे भी पढ़ें: महाकुंभ को स्वस्थ और सुरक्षित बनाने के लिए मेडिकल ऑब्जर्वेशन रूम बनाए

अपडेटेड 19:25 IST, January 5th 2025