पब्लिश्ड 23:53 IST, January 15th 2025
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार झा सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक नियुक्त
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार झा को बुधवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का विशेष महानिदेशक नियुक्त किया गया।
"Eyes locked, hearts steady, Aim at target, our purpose ready!"- CRPF | Image:
X/@crpfindia
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार झा को बुधवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का विशेष महानिदेशक नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय के आदेश में यह जानकारी दी गई है। झा 1993 बैच के बिहार कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं। आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने झा की सेवानिवृत्ति की तारीख 31 जनवरी, 2027 तक सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
अपडेटेड 23:53 IST, January 15th 2025