पब्लिश्ड 12:38 IST, December 23rd 2024
पाकिस्तानी सीमा हैदर के पेट में 7 माह का बच्चा, VIDEO में सचिन को 2 सबूत दिखा बोली- यू आर अगेन पापा
प्रेग्नेंसी किट देखकर सीमा हैदर मुस्कुराते हुए सचिन से कहती है कि तुम फिर पापा बनने वाले हो। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीमा 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं।
Seema Haider Pregnant: प्यार के लिए सरहद पार कर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। सचिन के साथ PUBG पर शुरू हुई सीमा की प्रेम कहानी पूरा देश जानता है। अब सीमा ने एक गुड न्यूज दी है। जी हां सीमा ने खुद एक वीडियो जारी कर बताया है कि वो सचिन के बच्चे की मां बनने वाली हैं। वीडियो में सीमा और सचिन दिखाई दे रहे हैं और दोनों प्रेग्नेंसी जांच किट लिए हुए हैं।
प्रेग्नेंसी किट देखकर सीमा हैदर मुस्कुराते हुए सचिन से कहती है कि तुम फिर पापा बनने वाले हो। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीमा 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं। आपको बता दें कि सीमा हैदर के पहले से चार बच्चे हैं। वो जो पाकिस्तान से भारत आई थीं तो बच्चों को साथ लेकर आई थीं।
प्रेग्नेंसी किट दिखाते हुए सीमा ने दी खुशखबरी
वीडियो में देखा जा सकता है कि सीमा हैदर प्रेग्नेंसी किट दिखाते हुए सचिन को यह खुशखबरी दे रही हैं। किट को देखते हुए सचिन बहुत ही खुश नजर आ रहा है। सीमा के इस गुड न्यूज से सचिन की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। वीडियो में उसकी खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है।
वह अपनी पत्नी सीमा को गले लगाते हुए अपनी खुशी जाहिर कर रहा है। इस दौरान सीमा भी बहुत खुश नजर आ रही हैं। सीमा उस किट को कैमरे के सामने भी दिखा रही हैं। हालांकि रिपब्लिक भारत सोशल मीडिया पर सीमा हैदर के वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सीमा हैदर ने बताया, क्यों छिपाया अबतक
बेबी बंप और प्रेग्नेंसी किट के जरिए इस बार सच में मां बनने का सबूत देने वाली सीमा हैदर ने बताया कि पिछले कुछ महीने से हम लोगों ने प्रेग्नेंसी का खुलासा नहीं किया क्योंकि बुरी नजर वाले भी कई लोग हैं। सीमा की तबीयत प्रेग्नेंसी की शुरुआत में थोड़ी खराब रहती थी और वह चाहती थी कि सबकुछ ओके हो जाए तो ही इसकी सूचना दी जाए।
इसे भी पढ़ें- विवाह सौदा, रिश्ते स्वार्थ, अदालतें पाप का अस्त्र...अतुल के सुसाइड पर मालिनी अवस्थी के आग उगलते सवाल
अपडेटेड 12:38 IST, December 23rd 2024