sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:29 IST, January 21st 2025

महाकुंभ में जाने के लिए तड़प रही है सीमा हैदर, इस अवस्था में नहीं जाएगी तो... पति को भेजकर पूरा करेगी 51 किलो वाली मुराद

सीमा हैदर ने इस बात का दावा किया है कि पाकिस्तान से भारत आने के बाद उसने सचिन मीणा से शादी कर ली है और हिन्दू धर्म भी अपना लिया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
Seema Haider, Pakistani Woman Who Entered India With 4 Children To Meet Sachin, Expecting Child
महाकुंभ में जाने के लिए तड़प रही है सीमा हैदर, इस अवस्था में नहीं जाएगी तो... पति को भेजकर पूरा करेगी 51 किलो वाली मुराद | Image: Screen Grab

सरहद पार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से अपनी मोहब्बत की खातिर अवैध तरीके से भारत आने वाली सीमा हैदर एक बार फिर से मीडिया की सुर्खियों में छा गई है। दरअसल देश में चल रहे महाकुंभ स्नान को लेकर सीमा हैदर का दिल मचल रहा है, लेकिन प्रेग्नेंसी की वजह से वो प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए नहीं जा पा रही है। ऐसे में उसकी मुराद है कि वो कुंभ में 51 लीटर गाय का दूध चढ़ा आए। ये कोई पहला मौका नहीं है जब सीमा ने हिन्दू त्योहार या रीति रिवाजों में शामिल होने की बात की हो। इसके पहले भी वो हिन्दू त्योहारों को वरीयता के साथ सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दी है।

ग्रेटर नोएडा में अपने भारतीय पति सचिन मीणा के साथ रहने वाली सीमा हैदर मई 2023 में अपने  4 बच्चों को लेकर पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आ गई थी। अब इस बार सीमा ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने की इच्छा जताई थी। सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सीमा हैदर अपने पति सचिन के साथ महाकुंभ में जाना चाहती है लेकिन वो अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से ऐसा नहीं कर पा रही है। ऐसे में एपी सिंह खुद सीमा हैदर और उसके पति सचिन की ओर से महाकुंभ में प्रसाद चढ़ाने के लिए मंगलवार को प्रयागराज जाएंगे।


सचिन से शादी के बाद अपनाया हिन्दू धर्म

सीमा हैदर ने इस बात का दावा किया है कि पाकिस्तान से भारत आने के बाद उसने सचिन मीणा से शादी कर ली है और हिन्दू धर्म भी अपना लिया है। वहीं सचिन मीणा ने भी कहा कि वो खुद भी महाकुंभ में स्नान के लिए जाना चाहते हैं। सचिन मीणा ने कहा कि वो संगम तट पर गंगा, यमुना और सरस्वती जैसी पौराणिक नदियों में गोमाता का 51 लीटर दूध चढ़ाना चाहते हैं। सचिन ने आगे बताया कि सीमा हैदर के गर्भवती होने की वजह से सचिन उनकी देखभाल में लगे हैं जिसकी वजह से वो भी महाकुंभ में स्नान के लिए नहीं जा पा रहे हैं।  


सीमा ने बताया कि कैसे करेंगी महाकुंभ के दर्शन

इसके बाद सीमा हैदर ने बताया कि चूंकि वो प्रेग्नेंट हैं और ऐसी स्थिति में वो महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज नहीं जा पाएंगी। सीमा ने बताया कि वो सोशल मीडिया और टीवी चैनल्स के माध्यम से महाकुंभ के दर्शन करेंगी। इसके अलावा सीमा हैदर ने देश की जनता से अपील की है कि वो महाकुंभ में जरूर जाएं। इसके पहले मई 2023 में सीमा हैदर जब अपने 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आईं थीं तब से वो मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं। सीमा पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली हैं। वहीं भारत में रहने वाली सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने अपने बच्चों को पाने के लिए एक भारतीय वकील की तैनाती की है।  

यह भी पढ़ेंः बच्चों से मिलना चाहता है सीमा हैदर का पहला पति गुलाम हैदर, भारत सरकार से मांगी मदद
 

अपडेटेड 14:29 IST, January 21st 2025