sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 09:19 IST, January 10th 2023

पंकज चौधरी की किताब "ए स्टोरी ऑफ इंडियाज मिसिंग वुमन" पर सेंटी शर्मा का नजरिया

पंकज चौधरी की किताब "ए स्टोरी ऑफ इंडियाज मिसिंग वुमन" पर सेंटी शर्मा का नजरिया

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
pc:pti
pc:pti | Image: self
Advertisement

मोबाइल टैबलेट्स के जमाने में भी कई ऐसे लोग है जो आज भी समय निकल कर शौक से बुक पढ़ना पसंद करते है। ये आडियंस भी काफी बड़ी है जो जानकारी फोन पर लेने के बजाय बुक पढ़ना और लिखना पसंद करते है। सिंगर और राइटर सेंटी शर्मा (Singer & Writer Santy Sharma) भी बुक्स पढ़ने का शौक रखते है और कई बार कुछ अच्छा पढ़ने के बाद उस बुक से रिलेटेड अपने रिव्यू अपने सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करते है। इस बार उन्होंने जिस बुक का रिव्यू करके अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है जिसका नाम है: Female Foeticide: A Story of India's Missing Women.

इस किताब "A story of India's Missing Women को 01 जनवरी 2017 में amazon प्लेटफार्म पर लिस्ट किया गया था और इसके रिलीज़ होने के बाद से यह किताब काफी चर्चा का विषय बनी थी। अभी रिसेंट में ही द केरेला स्टोरी में वूमन्स मिसिंग वाली कहानी वाली बात से यह टॉपिक एक बार फिर गरम हो गया है और इसी वजह से रायटर, ऑथर, एनवायरोमेंटालिस्ट प्रोफेसर पंकज चौधरी (Professor Pankaj Choudhary) और उनके सह लेखक विनोद चौहान (Vinod Chauhan) एक बार फिर चर्चा में आगे है।

बात करे अगर इस किताब के लेखक पंकज चौधरी की तो वे ऑथर, एनवायरोमेंटालिस्ट, सोशल ऐक्टिविस्ट और दिल्ली युनिवर्सिटी में प्रोफ़ेसर है। पंकज चौधरी अपने एनजीओ फाउन्डेशन "लेट्स डू इट इंडिया" के माध्यम से इंडिया और वैश्विक स्तर पर एनवॉयरमेंट फ्रेंडली संदेश और सेवाएं देते है और उसी वजह से उन्हें कई बार दुनिया के अलग अलग देशों में विजिट भी मिलता है जिसमे वे प्रकृति से प्यार और नेचर को किस तरह साफ सुथरा रखा जा सकता है इन सब मुद्दों पर कार्य और चर्चाएं करते है। इसके पहले भी पंकज एक और बुक ला चुके है जिसका नाम "प्री ट्रायल: प्रोसीडिंग्स इन इंडिया: 2016" जिसमे उनके सह लेखक अवनीश कुमार भी रहे थे।

सेंटी शर्मा (Santy Sharma) के अनुसार लेखक ने यह किताब किसी गहरी सोच में एक बदलाव की सोच से लिखी है। सोच एक नए भारत को बनते हुए किसी पुराने खयालों में को जाने की या सोच नया भारत होते हुए भी किसी महिला के संघर्ष की। आज महिलाओ को आदमी के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलते देखते है और यह कहानी इन्ही सब पहलुओं को दर्शाते नजर आती आती है। सेंटी कहते है ; "मेरे अनुसार यह बुक हमारे एक महिला को देखने का नजरिया बदल सकती है और हमारे माइंड को प्रोफेशनल और मैच्योर करने में मदद करती है। मुझे पर्सनली यह किताब अच्छी लगी और मैं आप सभी को इस तरह की और भी बुक्स को रोजाना कम से कम एक घंटा समय निकल कर पढ़ने का अनुरोध करता हू।"

आपको बता दे Santy Sharma एक इंडियन रैपर सिंगर और सॉन्ग रायटर है साथ ही उन्होंने काफी सारे बड़े आर्टसिट्स के साथ भी काम किया हुआ है और अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से आए दिन न्यूज में छाए रहते है।

Updated 09:20 IST, May 25th 2023