Published 15:56 IST, October 26th 2024
दिल्ली में जुटेंगे सनातनी! 16 नवंबर को धर्म संसद, लव जिहाद से गौहत्या तक होंगे चर्चा के ये एजेंडे
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में बयान दिया कि दिल्ली में हमारा बहुत बड़ा आयोजन होगा। बहुत बड़ा संत समाज यहां जुटेगा।
Delhi Dharm Sansad: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 16 नवंबर को धर्म संसद लगने जा रही है। कई प्रमुख मुद्दे इस धर्म संसद में धार्मिक नेता उठाने वाले हैं। मशहूर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने इसकी जानकारी दी है और कहा कि दिल्ली में विशाल धर्म संसद का आयोजन होगा। उन्होंने हिंदुओं से दिल्ली में होने वाले धर्म संसद में पहुंचने का आह्वान किया है।
प्रख्यात कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में बयान दिया कि दिल्ली में हमारा बहुत बड़ा आयोजन होगा। बहुत बड़ा संत समाज यहां जुटेगा। देवकीनंदन ने बताया कि दिल्ली में आयोजित होनी वाली धर्म संसद में लव जिहाद, गौहत्या, कृष्ण जन्मभूमि को वापस लाने समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। आह्वान करते हुए देवकीनंदन ने कहा कि अपनी धर्म की रक्षा के लिए सभी हिंदू-सनातनियों को दिल्ली पहुंचना चाहिए।
'हम किसी के साथ बुरा नहीं करते, हमारे साथ क्यों'
उन्होंने कहा कि हम किसी के साथ बुरा नहीं करते हैं। हमारे साथ कोई बुरा क्यों कह रहा है। हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, हमारी संस्कृति-धर्म और यहां तक कि देवी-देवता सुरक्षित नहीं हैं। देवी-देवताओं का अपमान किया जाता है। तिरुपति लड्डू विवाद का जिक्र करते हुए कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि तिरुपति के प्रसाद में चर्बी मिलाकर हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट किया गया है। उन्होंने प्रसाद में चर्बी खिलाकर 100 करोड़ हिंदुओं की हत्या का आरोप लगाया। साथ ही दोषियों को फांसी और आजीवन कारावास जैसी सजा देने की मांग की।
वक्फ बोर्ड के मसले पर बोले देवकीनंदन
कथावाचक देवकीनंदन ने सनातन बोर्ड की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जितनी जमीन वक्फ बोर्ड ने हथिया कर रखी है, उतनी ही जमीन सनातन बोर्ड को भी देनी होगी। चेताते हुए देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि देश के संसद और एयरपोर्ट की जमीनें वक्फ बोर्ड की होने का दावा किया जा रहा है। हालात ऐसे रहे तो 10-12 साल बाद पूरे देश पर वक्फ बोर्ड अपना हक जताएगा। उन्होंने कहा कि सनातन बोर्ड के मुद्दे पर राजनीतिक पार्टियों को जवाब देना होगा और समर्थन करना होगा।
Updated 15:56 IST, October 26th 2024